फ्लैट की चाबी देने आ रहे हैं 'बुलडोजर बाबा
प्रयागराज ब्यूरो । माफिया रहे अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट की चाबी आवंटियों को सौंपने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो 29 या 30 जून को मुख्यमंत्री प्रयागराज आएंगे। उनके आने का प्रोग्राम फिक्स हो चुका है। हालांकि अभी लिखित रूप से प्रोटोकॉल नहीं आया है। मुख्यमंत्री के आने की खबर सुनते ही लूकरगंज में उनकी मेजबानी की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार की देर रात तक तैयारियों में पीडीए से लेकर अन्य अफसर जुटे रहे। माना जा रहा है कि फ्लैट की चाबी बांटने के साथ वह करीब एक हजार करोड़ की 250 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर सकते हैं।
कुंभ के कार्यों का करेंगे शिलान्यास
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम से प्रशासनिक महकमें की सक्रियता बढ़ गई है। बताते हैं कि उनका उडऩ खटोला सबसे पहले पुलिस लाइंस में उतरेगा। यहां वह बाई रोड लूकरगंज कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। करीब एक से डेढ़ घंटे तक वह शहर में मौजूद रहेंगे। उम्मीद है कि कार्यक्रम बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे और वहां पर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करें। लोक निर्माण विभाग, जल निगम, यूपीआरएमएसएस (पैकफेड), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी सिडको, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड, बेलन नगर प्रखंड, नगर निगम व पीडीए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा। इसमें सबसे ज्यादा पीडब्ल्यूडी और आरईडी के प्रोजेक्ट शामिल हैं। कई सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य होगा तो कई मार्गों का मरम्मत होगा। अटल आवासीय योजना का भी लोकार्पण किया जाएगा।
कुल 76 फ्लैट बनाए गए हैं लूकरगंज में
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को दिन भर तैयारी हुई। देर शाम तक लगभग 750 करोड़ रुपये के 200 प्रोजेक्ट के शिलान्यास और लोकार्पण फाइनल कर लिया गया था। बुधवार शाम तक ये प्रोजेक्ट बढ़ जाएंगे। लूकरगंज में जिस स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट बनाए गए हैं, उसकी आधारशिला भी मुख्यमंत्री के हाथों ही रखी गई थी। इसमें कुल 76 फ्लैट बनाए गए हैं, जिसकी कुल लागत लगभग पांच करोड़ 64 लाख रुपये आई है। इसकी लाटरी हो चुकी है। इस आयोजन को लेकर मंगलवार शाम को लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण भी किया। इस कार्यक्रम में महाकुंभ 2025 की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास नहीं होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अगले माह आएंगे। तब ङ्क्षरग रोड, रोपवे, रिवर फ्रंट, डिजिटल कुंभ म्यूजियम, पक्के घाटच् उच्च क्षमता के विद्युत उपकेंद्र, सीवर लाइन, पेयजल नलकूप जैसे बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी तो कई आरओबी समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। उस समय लगभग सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री के आगमन का प्रस्तावित कार्यक्रम आया है। बुधवार तक फाइनल कार्यक्रम आने की संभावना है। वैसे आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है।
संजय कुमार खत्री, डीएम