चारा नहीं मिला को कंट्रोल में रहेंगे 'बड्र्स
प्रयागराज ब्यूरो ।8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे के अवसर पर संगम एरिया में होने वाले एयर शो की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर परेड एअरफोर्स, बमरौली के कमाण्ड सेंटर में तथा संगम तट पर एअर शो का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने एयरशो के दौरान बर्ड कंट्रोल के लिए कूड़ा घरों की साफ सफाई की प्रगति के बारे में पूछा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, पीएस सिस्टम, कमेन्ट्री बाक्स, पार्किग की व्यवस्था, संगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय, पीने के पानी, जल पुलिस, मेडिकल की व्यवस्था, बोट एम्बुलेंस आदि की तैयारी के बारे में भी जाना। कितनी लग गई वार्निंग लाइट
कमिश्नर ने संगम क्षेत्र एवं आस-पास में लगे हुए टावरों, यमुना ब्रिज, हाईराइज बिल्डिंग पर वार्निंग लाइट एवं बिजली के तारों पर लोकेटर बॉल लगाये जाने की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगर निगम को साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित अन्य कार्यों हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। कमिश्नर ने संगम क्षेत्र में ड्रोन व पतंग उड़ाने व लेजर लाइट के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किए जाने एवं बर्ड कंट्रोल के लिए कूड़ा भण्डारों की साफ-सफाई कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर प्रभारी डीएम गौरव कुमार ने एयरफोर्स डे पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। पीडीए वीसी अरविंद चौहान, सेना एवं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारीगण, डीसीपी दीपक भूकर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी मेला दयानंद प्रसाद सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।