निरंजन डॉट पुल रोड पर सोमवार रात से ट्रैफिक संचालन बंद पानी टंकी व रामबाग फ्लाईओर पर बढ़ेगा प्रेशर छात्रों व कई इलाकों के लोगों को एक किमी घूमकर आना होगा सिविल लाइंस डॉट पुल से जानसेनगंज व चौक सहित आसपास के हजारों व्यापारियों पर पड़ेगा असर

प्रयागराज (ब्यूरो)।निरंजन डॉट पुल से होकर जाने वाली रोड पर सोमवार मध्य रात्रि से तीन महीने के लिए आवागमन बंद कर दिया गया। तीन महीने तक रेलवे द्वारा ट्रेन की दो पटरी को बिछाने के लिए काम कराया जाएगा। इस रोड पर आवागमन बाधित होने होने से आ सुबह यानी मंगलवार से पूरे एक महीने तक शहर के लोगों को बड़ी समस्या सामना करना पड़ेगा। इस रोड पर ट्रैफिक संचालक के रोके जाने से शहर के पानी टंकी चौराहे से डीएसए ग्राउंड फ्लाई ओवर ब्रिज पर तगड़ा वाहनों का प्रेशर बढ़ जाएगा। इसी तरह मेडिकल चौराहा और इस चौराहे से रामबाग फ्लाई ओवर पर भी ट्रैफिक के प्रेशर का बढऩा तय है। चौक और रेलवे स्टेशन सहित खुल्दाबाद, करेली, शाहगंज, जानसेनगंज, मुट्ठीगंज, बलुआघाट जैसे दर्जनों इलाके से सिविल लाइंस आने जाने वालों को करीब एक किलो मीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा। निरंजन डॉट पुल से आवागम रोके जाने से उत्पन्न समस्याओं का सामना छात्रों को भी करना पड़ेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, आज से निरंजन डॉट पुल से जानसेनगंज व चौक तक दुकानों का व्यापार भी प्रभावित होगा।

नुकसान की चिंता से व्यापारी परेशान
शहर के ज्यादातर लोग खरीदारी के लिए निरंजन डॉट पुल रोड से होकर खरीदारी के लिए चौक तक जाते हैं। रोडवेज बस स्टैंड उतर उतरने के बाद ट्रेन पकडऩे के लिए यात्री भी इसी रूट का प्रयोग करते हैं। निरंजन डॉट पुल रोड पर ट्रैफिक संचालक रोके जाने का सबसे बड़ा असर फायर स्टेशन से लेकर जानसेन गंज चौराहे के बीच स्थित दुकानों के व्यापारियों पर पड़ेगा। क्योंकि पब्लिक का आवागमन नहीं होने से इन व्यापारियों का पूरा कारोबार ठप पड़ जाएगा। इस रोड से लगी गलियों में भी सैकड़ों दुकानें हैं। इन गलियों में मौजूद दुकानों की भी सेलिंग पूरी तरह ठप हो जाएगी। जब रोड पर पब्लिक का मूवमेंट ही नहीं होगा तो दुकानों पर जाएगा कौन? व्यापारियों का कहना है कि निरंजन डॉट पुल से होकर जानसेनगंज चौक की तरफ आने वाली रोड पर आवागमन रोकने से हजारों व्यापारियों को बड़ा नुकसान होगा। पानी टंकी या रामबाग होते हुए कोई खरीदारी के लिए जानसेनगंज और चौक नहीं आएगा। क्योंकि एक तो दूरी बढ़ जाएगी ऊपर से जाम की समस्या भी उत्पन्न होगी। ऐसे में लोग चौक या जानसेनगंज और मुट्ठीगंज जैसे इलाके में खरीदारी के लिए आने से बचेंगे। वही लोग इतना चक्कर लगाकर चौक या जानसेनगंज खरीदारी करने के लिए जाएंगे, जिन्हें बहुत जरूरत होगी। सूरज कुंड पुलिस चौकी के आगे डॉट पुल से जानसेनगंज तक मौजूद दुकानों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। व्यापारी कहते हैं कि इन दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा। तीन महीने तक व्यापार बंद रहा तो व्यापारी आर्थिक संकट में आ जाएंगे।

Posted By: Inextlive