कोरोना काल में उठा सवाल तो लगी रोक फिर हो गया चालू सदन में उठा मुद्दामौजूदा वित्तीय वर्ष का पुनरीक्षित बजट हुआ पासनगर निगम में शनिवार को आयोजित सदन की बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याओं को गिनाया. नमामि गंगे हाईमास्ट फाफामऊ में शव गाड़े जाने सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की. इस पर नगर निगम की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन देकर भविष्य की योजनाओं पर भी जानकारी दी गई. वहीं मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि जेएनएनयूआरएम समेत तमाम योजनाओं के मद में राशि बची हुई है जिसका यूज नही हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका एक प्रपोजल बनाकर शासन को भेजा जाएगा कि इसे लैप्स न किया जाए. बल्कि इसे वापस नगर निगम को विकास के लिए सौंप दिया जाए. मेयर के इस सुझाव का पार्षदों ने एकमत से समर्थन किया.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वरिष्ठ पार्षद मुकुंद तिवारी ने सदन में फाफामऊ कछार में शव गाड़े जाने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस पर रोक लगी थी लेकिन वर्तमान में फिर से यह क्रम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य को रोकने की क्या व्यवस्था है। इससे गंगा में प्रदूषण फैल रहा है। इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि जल्द ही शहर में नए विद्युत शवदाह गृह बनाए जाने हैं जिसका टेेंडर हो चुका है। इनका निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पुलिस और नगर निगम के समन्वय से इसकी निगरानी के आदेश दिए गए थे। इस पर मेयर ने दो कर्मचारियों को फाफामऊ में निगरानी में लगाने का सुझाव दिया।

पार्कों के बाहर लगेगा मानचित्र
वार्ड की एक की पार्षद समेत अन्य पार्षदों की शिकायत थ्ीा कि उनके वार्डोंं के पार्कों में अवैध कब्जे को लेकर थी। उनका कहना था कि पार्कों के बाहर गाय भैंस बांधने स पब्लिक को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि जल्द ही सभी जोन के पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिसमें पार्कों का सर्वे कर उसका ले आउट गेट के बाहर लगाया जाएगा। गेट पर ही माली और केयर टेकर का नंबर रहेगा। अंदर लगाए गए पौधों का जिक्र भी किया जाएगा। अवैध कब्जे को हटाया जाएगा।

नमामि गंगे की आड़ में घोटाले का आरोप
सदन में पार्षदों ने नमामि गंगे की आड़ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस मेयर ने कहा कि नमामि गंगे के तहत फंड नही आया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी ही घाटों की सफाई करते हैं। जबकि नमामि गंगे कर्मचारी इसकी आड़ में मजा कर रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही।

एग्रीमेंट की जानकारी दी जाए
पार्षदों ने शहर के तमाम चौराहों पर हाई मास्ट नही जलने पर आपत्ति जताई। बताया गया कि ठंड के मौसम में धुंध अधिक होने पर कम रोशनी में दुर्घटना हो सकती है। इस पर मेयर ने बताया कि पूर्व में एक टेलीकाम कंपनी को टावर लगाने के लिए एग्रीमेंट के तहत हाई मास्ट को उतार लिया गया था। अभी तक इनको वापस से लगाया नही गया है। उन्होंने नगर आयुक्त से इस मामले में एग्रीमेंट की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

गृहकर ओटीएस पर भेजा जाएगा विशेष संकल्प
सदन में बताया गया कि गृहकर के बकाए पर ब्याज माफी की योजना ओटीएस को लागू किया जाना है। इसके लिए शासन ने विशेष संकल्प कराने को कहा है। मेयर ने कहा कि विशेष संकल्प की सूचना शासन को भेजने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को सदन में एक मत से समर्थन किया गया। यह भी बताया गया कि दिसंबर माह के अंत तक सरदार पटेल मार्ग सेंसर युक्त आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएंगी।

सीडीएस के नाम पर होगी सड़क
शासन की तरफ से हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत सीडीएस विपिन रावत के नाम पर शहर की एक सड़क का नामकरण करने का आदेश दिया गया। सदन में बताया कि गया कि जल्द ही किसी सड़क के नामकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। इससे सीडीएस को प्रयागराज की ओर से श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। बैठक में नगर निगम और जलकल के पुनरीक्षित बजट को भी सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। सदन के अंत में सीडीएस रावत को दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। राष्ट्रगान के साथ सदन की बैठक की समाप्ति की गई।

एक नजर में जलकल विभाग का 2021-22 का पुनरीक्षित बजट
प्रारंभिक अवशेष- 69742345 रुपए
वर्ष की कुल अनुमानित आय- 1973850000 रुपए
प्रारंभिक अवशेष सहित वर्ष की कुल अनुमानित आय- 2043592345 रुपए
वर्ष की कुल अनुमानित आय- 2017981000
वर्ष के अंत में कुल संभावित अवशेष- 25611345
एक नजर में नगर निगम का वर्ष 2021-22 का पुनरीक्षित बजट
प्रारंभिक अवशेष- 1616454870.49 रुपए
वर्ष की कुल अनुमानित आय- 7994412000 रुपए
प्रारंभिक अवशेष सहित वर्ष की कुल अनुमानित आय- 9610866870.49
वर्ष की कुल अनुमानित आय- 9610283000 रुपए
वर्ष के अंत में कुल संभावित अवशेष- 583870.49 रुपए

Posted By: Inextlive