लोगों की सेहत सुधारेगा 'आयुष्मान भव
प्रयागराज ब्यूरो ।तमाम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ लोगों की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने आयुष्मान भव: पखवाड़े की शुरुआत की है। यह विशेष पखवाड़ा 17 सितबर से दो अक्टूबर के बीच चलाया जाएगा। बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ किया है। इस दौरान शहर के अलग अलग अस्पतालों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि यह अभियान लोगों की सेहत सुधारने के साथ साफ सफाई पर भी बल देगा।
बेली अस्पताल में हुई लांचिंग
अभियान के शुभारंभ के मौके पर बुधवार को बेली हॉस्पिटल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने राष्ट्रपति के संबोधन को भी सुना। इस दौरान शहर उत्तरी विधायक हर्षवद्र्धन बाजपेई, मेयर गणेश केसरवानी, एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, सीएमओ डॉ। आशु पांडेय के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इस अभियान की शुरआत की है।
पांच चरण में चलेगा अभियान
यह पूरा अभियान पांच चरणों में चलाया जाएगा। जिसमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान नगरीय वार्ड का आयोजन किया जाना है।
पात्रता रखने वालों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ ही उन्हें डोर-टू-डोर कार्ड उपलब्ध कराए जाने हैं।
स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान एवं अंगदान शपथ कार्यक्रम को गति दी जाएगी।
सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर आयुष्मान मेला का आयोजन होगा।
आयोजित होने वाले मेलों में मेडिकल कॉलेज के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी अपना योगदान देंगे।
आयुष्मान सभा में आयुष्मान कार्ड का वितरण होगा। पांचवें चरण में आयुष्मान ग्राम के तहत आने वाले पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।
डॉ। आशु पांडेय, सीएमओ बेली अस्पताल में बाउंड्री वाल के लिए विधायक निधि राशि कराई जाएगी। रक्तदान और अंगदान के लिए मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाया जाना जरूरी है। इन कार्यों में प्रदेश सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
हर्षवद्र्धन बाजपेई, शहरी उत्तरी विधायक