संस्कार भारती के सांस्कृतिक उत्सव में यूपी व बिहार के कलाकारों ने मचाई धूम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संस्कार भारती के माघ मेले में चल रहे सांस्कृतिक उत्सव अवलोकन तीरथराजु चलो रेदसवें दिन नौटंकी और बिरहा गायन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। साथ ही बिहार, कश्मीर, आंध्र प्रदेश, असम और त्रिपुरा से आए लोक कलाकारों के दल ने अपनी प्रस्तुतियां दी। माघ मेले में चल रहे सांस्कृतिक उत्सव का मंगलवार को आगाज फेमस बिरहा गायक रामबाबू यादव व दल के साथ हुआ। रामबाबू ने देवी गीत से शुरू करके वसंत गीत 'आए ऋतुराज साज साजे अंगना', कउने कारन ना अवले भवन सजना की प्रस्तुति देकर लोगों को दिल जीत लिया। उन्होंने बेलवरिया गीत के साथ बिरहा में पूरा चौरीचौरा कांड गाकर लोगों को ओज से भर दिया।

नशे की भूल नौटंकी से बढ़ाई जागरूकता

सांस्कृतिक उत्सव के दौरान कौशांबी के द्वारिका नौटंकी मंडल के कलाकारों ने संतोष कुमार के निर्देशन में नशे की भूल नौटंकी पेश कर नशे के खिलाफ अलख जगाई। कलाकारों के गायन और नगाड़ा वादन का लोगों ने खूब आनंद लिया। नौटंकी की परिकल्पना पीआर टेलर की थी। लोकनृत्यों की कड़ी में कश्मीर के कलाकारों ने पहाड़ी नृत्य, असम के कलाकारों ने बिहू नृत्य, आंध्र प्रदेश के कलाकारों ने लम्बाडी और त्रिपुरा के कलाकारों ने हौजागिरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Posted By: Inextlive