350 पेज की चार्जशीट दाखिल, दिलीप मिश्रा समेत छह लोग बने आरोपित
प्रयागराज (ब्यूरो)। दाखिल किए गए आरोप पत्र में मो। शोएब को डॉ। एके बंसल को गोली मारने का आरोप चार्ज किया गया। इसी तरह पूर्व ब्लाक प्रमुख, एडमिशन माफिया समेत अन्य पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। कोर्ट ने कहा कि आरोप पत्र को संज्ञान लेने के आधार पर्याप्त हैं। कीडगंज पुलिस ने अपनी चार्जशीट में उल्लेखित किया है कि फतेहगढ़ जेल में पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा, सोनभद्र जेल में शूटर अख्तर कटरा, लखनऊ जेल में शूटर शोएब व नैनी जेल में बंद एडमिशन माफिया आलोक सिन्हा, शूटर अबरार मुल्ला बंद हैं। वारदात में शामिल यासिर की मौत हो चुकी है और मकसूद उर्फ बबलू फरार चल रहा है। 12 जनवरी 2017 को हुई थी घटना
बताते चलें कि जार्जटाउन निवासी डॉ। एके बंसल की 12 जनवरी 2017 की शाम सात बजे जीवन ज्योति अस्पताल के चैंबर में गोली मारकर हत्या की गई थी। इस घटना से प्रदेशभर में खलबली मच गई थी। लखनऊ से एसपी एसटीएफ और एएसपी ने आकर यहां कैंप कर कई दिन तक छानबीन की। पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने डाक्टर से जुड़े विवादों को खंगालते हुए दर्जनों संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की थी। इसी साल अप्रैल में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ से प्रतापगढ़ निवासी शूटर शोएब को गिरफ्तार करते हुए वारदात का पर्दाफाश किया। बताया गया कि नैनी जेल में दिलीप मिश्रा व आलोक सिन्हा ने मिलकर डॉ। बंसल की हत्या की साजिश रची। फिर शूटर अख्तर कटरा के जरिए 70 लाख रुपये की सुपारी प्रतापगढ़ के शातिर बदमाशों को दी गई थी, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।