- अपराधिक मामले हैं दर्ज जारी किया गया है नोटिसप्रयागराज- रविवार को जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में 34 ऐसे प्रत्याशी भी शामिल हैं जिन पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके लिए अखबारों में प्रकाशन भी किया जा चुका है. कुल प्रत्याशियों को आयोग द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है. वर्तमान चुनाव में सबसे ज्यादा अपराधिक इतिहास वाले प्रत्याशी इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा में मौजदू हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि जिले की बारह विधानसभा में कुल 169 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी प्रतापपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी संख्या 25 है और सबसे कम प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा में है। जिनकी संख्या कुल 9 है। इनके बीच में ही 34 ऐसे प्रत्याशी भी मौजूद हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक मामले विचाराधीन हैं। इसका जिक्र इन्होंने अपने शपथ पत्र में भी किया है। नियमानुसार इनको समाचार पत्रों में अपने अपराधिक इतिहास का पब्लिकेशन भी कराना था। ऐसा नही करने पर आयोग की ओर से 27 प्रत्याशियों को नोटिस भी जारी किया है।विधानसभा कुल प्रत्याशी दागी प्रत्याशीफाफामऊ 21 3सोरंाव 12 1


फूलपुर 15 2प्रतापपुर 25 3हंडिया 12 4मेजा 14 4

करछना 12 1इलाहाबाद पश्चिम 12 2इलाहाबाद उत्तरी 9 3इलाहाबाद दक्षिणी 13 5बारा 12 3कोरांव 21 3कुल 169 34माइक्रो आब्जर्वर्स रखेंगे नजरजिले में कुल 351 क्रिटिकल सेंटर बनाए गए हैं और प्रत्येक सेंटर पर नजर रखने के लिए इतने ही माइक्रो आब्जर्वर्स की नियुक् ित की गई है। इनको गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया है। शुक्रवार को प्रत्येक आब्जर्वर को उनके क्रिटिकल बूथ की जानकारी दे दी गई है। यह डिसाइड हो गया कि कौन माइक्रो आब्जर्वर किस सेंटर पर तैनात होगा। बता दें कि इन सेंटर्स पर कुल क्रिटिकल बूथों की संख्या 759 है।कितना कहां क्या हुआ जब्त

विधानसभा चुनाव के दौरान आचार ंसहिता का पालन कराने के लिए एफएसटी, एसएसटी टीमों का गठन किया गया था। यह टीमें फ्लाइंग स्क्वाड होने के साथ बैरियर पर तैनात की गई थीं। इन्होंने अभियान के दौरान शराब, कैश, ड्रग्स और मेटल जब्त किया है। इसमें पुलिस की टीम भी शामिल रही। सभी तरह की जब्ती की कुल कीमत 68 लाख से अधिक आंकी गई है। कैश फाफामऊ, फूलपुर, इलाहाबाद पश्चिम और दक्षिणी से जब्त किया गया है। जिले में कुल जब्त कैश- 2070000 रुपएजिले में कुल जब्त मेटल- 0.415 किग्राकीमत- 1200000 रुपएजब्त शराब- 11191 लीटरकीमत- 2629885 रुपएजब्त ड्रग्स- 79.273 किग्राकीमत- 930854 रुपएकुल जब्ती की कीमत- 6830739 रुपएनियमानुसार जिन प्रत्याशियों का अपराधिक इतिहास है उनको इसके बारे में नामांकन के बाद और चुनाव से 48 घंटे पहले प्रकाशित करवाना होता है। ऐसा नही करने वालों को आयोग के निर्देश पर नोटिस जारी की जाती है।केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive