हिंदी अनुवादक की परीक्षा में 3224 सफल
प्रयागराज ब्यूरो । केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में हिंदी अनुवादक के पदों पर भर्ती के लिए एक अक्टूबर 2022 को टियर-1 परीक्षा कराई गई थी। यह परीक्षा यूपी और बिहार के नौ शहरों में 12 केंद्रों पर कराई थी। परीक्षा में उपस्थिति 56.31 प्रतिशत रही। परीक्षा के महीने भर बाद एसएससी ने परिणाम और कट आफ जारी कर दिया है। इसमें कुल 3224 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों में एससी वर्ग के 777, एसटी के 240, ओबीसी के 1208, ईडब्ल्यूएस के 435 और अनारक्षित वर्ग के 450 हैं। इस परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक अनारक्षित के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 25 प्रतिशत और अन्य के लिए 20 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। इसकी टियर-2 परीक्षा अगले महीने हो सकती है। उसका प्रवेश पत्र एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसकी फाइनल उत्तर कुंजी 16 नवंबर को वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। उसे 30 नवंबर तक देखा जा सकता है।