- घटा जांच का दायरा संक्रमितों की संख्या भी हुई कम- रविवार को भी हुआ वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचे लाभार्थी


प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का ग्राफ कम हुआ है। रविवार को चार सौ से कम मरीज आए तो स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। लेकिन इस बीच जांच का दायरा भी कम होता दिखा। रविवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी दर्ज की गई। सबसे बड़ी राहत डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना रही।होम आइसोलेशन से अधिक राहतरविवार को कुल 322 कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। जबकि 169 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें छह मरीज अस्पताल से घर भेजे गए तो 163 संक्रमित होम आइसोलेशन से आजाद किए गए। दिनभर में 6360 लोगों की कोरोना जांच की गई है। एसआरएन में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। उसे सिर में गंभीर चोट आई थी। डॉक्टर इसे मौत का असली कारण बता रहे हैं।संडे को लगा कोरोना टीका
इस बीच रविवार को अवकाश होने के बावजूद कोरोना वैक्सीनेशन जारी रखा गया। जिसके तहत कुल 68697 लोगों को टीके की डोज दी गई। 15 से 18 साल के किशोरों को 6756 डोज लगाई गई है। 593 लोगों को कोरोना टीके की बूस्टर डोज लगाई गई है। वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive