3000 युवाओं को आज लगेगी कोवैक्सीन
जिले में आज से 18 से 44 साल के युवाओं को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी, अस्पतालों में तैनात किए अतिरिक्त वैक्सीनेटर पूरे देश में आज से 18 से 44 साल के बीच युवाओं को कोरोना टीका लगवाने का अभियान शुरू हो रहा है। इसके अंतर्गत प्रयागराज में भी शनिवार से यह मुहिम शुरू होगी और पहले दिन तीन हजार लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुल 15 साइट बनाई गई हैं। जिनमें अतिरिक्त वैक्सीनेटर लगाए गए हैं। इसके अलावा इन साइटों पर रूटीन वैक्सीनेशन पूर्व की भांति जारी रहेगा। जिसमें से 45 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। केवल कोवैक्सीन लगायी जाएगीपहली बार टीका लगवाने जा रहे लेागों के एक राहत भरी खबर भी है। पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रही देशी कोवैक्सीन की सप्लाई इस समय प्रयागराज में भी हो रही है। शनिवार को पहले दिन यह वैक्सीन लाभार्थियों को लगाई जानी है। जिनको आज यह वैक्सीन लगेगी उन्हें 28 दिन बाद इसी वैक्सीन की डोज दी जाएगी। टीकाकरण के लिए रूरल में चार और शहर में 11 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। लोगों को खुद साइट पर जाकर अपनी बुकिंग करानी है। दो दिन से पोर्टल में दिक्कत आ रही थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग की माने तो अब आसानी से रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
किस केंद्र में लगेंगे कितने टीके रूरल सीएचसी चाका- 200 सीएचसी जसरा- 200 सीएचसी कोटवा- 200 सीएचसी- झूंसी- 200 टोटल लक्ष्य- 800 अर्बन एमएलएन मेडिकल कॉलेज- 800 (चार साइटट) डफरिन- 400 (दो साइटट) एमडीआई अस्पताल- 200 रेलवे अस्पताल- 200 टीबी सप्रू- बेली- 400 यूपीएचसी दारागंज- 200 टोटल लक्ष्य- 2200 पहले दिन तीन हजार के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। सभी साइटों पर वैक्सीनेटर लगाए गए हैं। हमारे पास इस समय कोवैक्सीन की डोज मौजूद है। केंद्र से यही वैक्सीन भेजवाई जा रही है। डॉ। तीरथ लाल एसीएमओ व टीकाकरण इंचार्ज स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज