नंबर गेम

- 82 केंद्रों पर लगवाई गई कोरोना वैक्सीन,

- 6751 लाभार्थियों ने लगवाया टीका

10 परसेंट फ्रंट लाइन वकर्स का सेकेंड फेज में होगा वैक्सीनेशन

---------------------

वैक्सीनेशन में उन लोगों को भी किया गया शामिल जो पिछले राउंड में केंद्रों पर नहीं पहुंचे थे, आज भी होगा टीकाकरण

लगातार दो राउंड में धक्का खाने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन में अपनी स्थिति को संभाल लिया है। दिनभर चले वैक्सीनेशन में कुल लक्ष्य का 70 फीसदी लाभार्थियों ने कोरोना टीका लगवाया। इस परफार्मेस से जिले की प्रदेश में स्थिति बेहतर हुई है। शुक्रवार को पुन: वैक्सीनेशन कराया जाएगा और इस दौरान दूसरे फेज का आगाज किया जाएगा। जिसमें दस फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी शामिल किया जाना है।

सुधर गई स्थिति, पहुंचे लाभार्थी

गुरुवार को जिले के कुल 82 केंद्रों पर टीकाकरण कराया जाना था। जिसमें से कुल निर्धारित लक्ष्य 9545 के सापेक्ष 6751 ने टीका लगवाया। जो कि 70.73 प्रतिशत रहा। हालांकि इसके पहले हुए राउंड में वैक्सीनेशन का प्रतिशत घटकर काफी नीचे पहुंच गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पर जबरदस्त दबाव था। यही कारण था कि वैक्सीनेशन में उन लोगों को भी शामिल किया गया जो पिछले राउंड में केंद्रों पर नहीं पहुंचे थे।

5620 को आज लगेंगे टीके

इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के 38 हॉस्पिटल्स के 53 केंद्रों पर पुन: वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसमें 5620 लाभार्थियों का टीकाकरण कराया जाना है। सबसे अहम यह कि आज से ही दूसरे फेज का आगाज होगा। जिसमें दस फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स को शामिल किया जा रहा है। इनमें पुलिस, प्रशासन के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। जल्द ही फ‌र्स्ट फेज का मॉपअप राउंड भी आयोजित किया जाएगा।

आगे आकर सफल बनाएंगे अभियान

बता दें कि तीस फीसदी लाभार्थी लगातार टीकाकरण से दूरी बनाए हुए हैं। इनमें हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं। इसको लेकर लेखपाल संवर्ग ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि कोरोना काल में लेखपालों ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर फ्रंट लाइन में आकर अपनी ड्यूटी निभाई है। लेकिन उनका नाम फ‌र्स्ट फेज में शामिल नहीं किया गया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर ने बताया कि अब यह लोग शुक्रवार से सोरांव तहसील से टीकाकरण में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने का काम करेंगे। साथ ही तमाम क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

गोंडा अव्वल, गौतम बुद्ध नगर फिसड्डी

उधर गुरुवार को हुए टीकाकरण में प्रदेश में गोंडा जिला नंबर वन रहा। यहां पर 115 फीसदी टीकाकरण किया गया जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। वहीं गौतम बुद्ध नगर की स्थिति प्रदेश के 75 जिलों में सबसे अधिक खराब रही। यहां पर महज 48 फीसदी ने ही कोरोना का टीका लगवाया है।

फ्रंट लाइन वर्कर्स में रेवेन्यू, पैरा मिलेट्री फोर्स, नगर निगम के अर्बन सेंटर के कर्मचारी शामिल हैं। इनको शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। इसकी तैयारियां हो गई हैं। अधिक से अधिक लोगाें के वैक्सीनेशन से इस अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।

डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ

Posted By: Inextlive