सिटी के आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ले में चला छापेमारी का अभियान

260 घरों की गई जांच, मीटर बाईपास बनाकर की जा रही थी बिजली चोरी

PRAYAGRAJ: बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कई मोहल्लों में विद्युत उपखंड अधिकारी कल्याणी देवी अतुल गौतम के नेतृत्व मे हाई लॉस फीडर डा बनर्जी के, कुशाल पर्वत, अतरसुइया, हसन मन्जील तथा मीरापुर समेत आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 260 घरों की जांच की गयी। जिसमें मौके पर कटियामारी व मीटर से बाइपास बनाकर अवैध तरीके से विद्युत चोरी करते 30 लोगों को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध विभाग ने एंटी पावर थेफ्ट थाना इन्दलपुर में

एफआईआर दर्ज कराई गई।

मची रही अफरा तफरी

जांच करने पहुंची टीमों को कई जगहों पर मीटर से पहले बाइपास बनाकर बिजली चोरी करते हुए मिले। जिसपर सभी के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। वही कुछ लोग एसी लगाकर मीटर को बाइपास कर विद्युत चोरी करते पाए गये। इसके अतरिक्त 17 उपभोक्ता स्वीकृत लोड से अधिक बिजली उपयोग कर रहे थे। जिनका लोड बढ़ाया गया। चेकिंग के दौरान लोगों में अफ़रा तफ़री का माहौल रहा। मीरापुर क्षेत्र के कुछ लोगों ने चेकिंग का विरोध किया। बाद में समझाने पर लोग शांत हो गए। वहीं टीम के देखते ही कुछ लोगों ने कटिया उतारने की कोशिश की.लेकिन टीम द्वारा वीडियो रिकॉìडग कर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्रवाई के दौरान कल्याणी देवी एसडीओ अतुल गौतम, जेई बलविंदर सिंह और लाइन स्टाफ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive