कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है. जितनी तेजी से मिल रहे हैं उतनी ही गति से ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को जनपद में कुल 7088 टेस्ट किया गया जिसमें 30 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया. अस्पताल से दो संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं 51 व्यक्तियों सहित कुल 77591 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया. इस दिन तक जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 480 हो गई है. इस बीच मिलने वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन के अलावा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल एसआरएन में अब नौ संक्रमित भर्ती हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जनपद में 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण जारी है। इसी क्रम में प्रयागराज में इस दिन 35,102 पुरुषों एवं महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। इसी के साथ ही सोमवार तक जनपद में 80 लाख 87 हजार 966 पुरुषों एवं महिलाओं का टीकाकरण कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा़ तीरथलाल ने बताया कि इस दिन 15 से 17 साल आयु वर्ग के 11,764 युवाओं का टीकाकरण किया गया। इसी के साथ ही 120 हेल्थ केयर वर्कर एवं 309 फ्रंटलाइन सहित 60 साल से अधिक उम्र के 267 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया। दूसरी ओर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज टीकाकरण केंद्र प्रभारी डा उत्सव सिंह ने बताया कि सोमवार को 417 लोगों का टीकाकरण किया गया।

Posted By: Inextlive