कोरोना संक्रमित रेलकíमयों को 30 दिनों की विशेष छुट्टी
- रेलवे कर्मचारियों ने स्पेशल छुट्टी की मांग का उठाया था मुद्दा
पहली अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारियों को अब 30 दिनों का विशेष आकस्मिक अवकाश मिलेगा। इसे लेकर पिछले एक वर्ष से अन्य कर्मचारी युनियनों के साथ इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन एवं उससे जुड़ी भारतीय रेल की तमाम यूनियनों के साथ नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के द्वारा भी कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारियों के स्पेशल छुट्टी की मांग का मुद्दा उठाया गया था। ऐसे में अब रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा रेल कर्मचारीउक्त सम्बन्ध में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कामरेड मनोज पाण्डेय ने बताया कि पिछले वर्ष, कोरोना की पहली लहर में ही कोरोना से पीडि़त रेलकíमयों के लिए स्पेशल छुट्टी की मांग का मुद्दा फेडरेशनों और यूनियनों द्वारा उठाया गया था। जिसे रेलवे बोर्ड ने अब मंजूरी दे दी है। कॉमरेड मनोज पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के सम्बन्धित अधिकारी से बात करने पर बताया कि अन्य जोनों की तरह एनसीआर में भी कोरोना संक्रमित स्पेशल अवकाश के लिए इस सप्ताह तीनो मण्डलों को पत्र जारी कर दिया जाएगा। रेलकíमयों को मिलने वाली अवकाश के अतिरिक्त कोरोना स्पेशल लीव 30 दिनों का होगा। जो एक अप्रैल 2021 से मान्य होगा। रेलवे कर्मचारियों की माने तो एक साल के कोरोना काल में सबसे ज्यादा रेल कर्मचारी ही संक्रमित हुए हैं। यही नहीं कई परिवार तक उजड़ गए हैं।