जूनियर एडेड स्कूलों में शिक्षक व प्रधानाचार्य पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की मियाद खत्म

ऑन लाइन फीस जमा करने का आज आखिरी मौका

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड जूनियर हाईस्कूल में टीचर्स व प्रधानाचार्य पदों पर भर्ती के लिए चल रहे आवेदन में रजिस्ट्रेशन कराने की मियाद खत्म हो गई। शाम छह बजे तक कुल साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि फाइनल आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख 100 तक पहुंची थी। हालांकि रात 12 बजे तक अभ्यर्थियों के पास रजिस्ट्रेशन कराने का मौका रहेगा। वहीं रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थियों के पास फीस जमा करने का अंतिम मौका गुरुवार 18 मार्च तक होगा। जबकि फाइनल आवेदन जमा करके प्रिंट लेने की लास्ट डेट 19 मार्च रखी गई है।

1894 पदों पर होनी है भर्ती

सूबे के एडेड जूनियर हाईस्कूल में टीचर्स व प्रधानाचार्य पदों पर लंबे समय से टीचर्स व प्रिंसिपल पदों पर भर्ती का अभ्यर्थियों को इंतजार था। शासन के निर्देश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से टीचर्स व प्रिंसिपल पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया। जिसमें टीचर्स के 1504 व प्रधानाचार्य के 390 पदों पर भर्ती होनी है। कुल 1894 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जानी है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब ऑन लाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को फार्म में संशोधन का मौका नहीं दिया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को होगा।

Posted By: Inextlive