प्राचार्य पदों पर इंटरव्यू का दूसरा चरण 5 अप्रैल से
- 14 दिनों तक चलेगी दूसरे चरण के इंटरव्यू की प्रक्रिया
- इंटरव्यू में प्रतिदिन शामिल होंगे 12 लिखित परीक्षा के चयनित अभ्यर्थी prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण का इंटरव्यू 05 अप्रैल से शुरू होगा। जो कि कुल 14 दिनों में पूरा होगा। दूसरे चरण के इंटरव्यू के दौरान प्रतिदिन 12 अभ्यर्थियों को कॉल किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में सभी जानकारी अपलोड कर दी गई है। दूसरे चरण के इंटरव्यू की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होकर 6, 7, 8, 9, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22 व 23 अप्रैल तक जारी रहेगी। 290 पदों पर होनी है नियुक्तिउत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या 49 के अन्तर्गत सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य के रिक्त 290 पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे गए थे।
आवेदन 15 मार्च से 17 अप्रैल 2019 को लिए गए थे। इसके बाद 29 अक्टूबर 2020 को पहली बार सूबे में प्राचार्य पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें 743 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।लिखित परीक्षा का रिजल्ट आयोग की ओर से 15 फरवरी को जारी किया गया। लिखित परीक्षा में 290 पदों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे।
आयोग की सचिव डा। वंदना त्रिपाठी ने बताया कि पहले चरण के इंटरव्यू की प्रक्रिया 20 से 25 मार्च तक होनी है। इसमें 72 अभ्यर्थियों का बुलाया गया है। जबकि होली पर्व को देखते हुए दूसरे चरण का इंटरव्यू 5 अप्रैल से रखा गया है। साक्ष्य ना देने पर दो चयनितों का अभ्यर्थन निरस्त यूपीपीएसस ने राजकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल में डाक्टर्स के 596 पदों निकाली भर्ती में चयनित दो अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। आयोग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों का सशर्त चयन किया गया था। जिसमें अभ्यर्थियों से अपने डाक्यूमेंट निर्धारित समय में जांच कराने के लिए कहा गया था। निर्धारित अवधि में दो अभ्यर्थियों अमर चन्द्र मीना, पंखुड़ी मिश्रा द्वारा डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया। उनके स्थान पर दो अन्य अभ्यर्थियों प्रतिभा त्रिपाठी व गरिमा राव के चयन की संस्तुति की गई है।