प्रथम भारतीय रेल 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर से थाने के बीच चली थी इसी उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में रेल सप्ताह समारोह मनाया जाता है इसी क्रम में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित मंडल सभागार में 67 वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरम्भ मण्डल रेल प्रबंधक रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा अध्यक्ष महिला कल्याण संघटन प्रयागराज मण्डल अंजली अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियोंने दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे ने सभी को बधाई दी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस अवसर पर मोहित चन्द्रा ने संबोधित करते हुए महिला कल्याण संघटन प्रयागराज मण्डल को बधाई दी, अपने संबोधन में कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 हम सब के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। वर्ष के शुरु होते ही पूरे देश ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना किया। हम सभी का अपना परिवार या फिर कोई निकट संबंधी, दोस्त इस महामारी से जरूर प्रभावित हुए हैं। इस महामारी के दौरान हमारे प्रयागराज मण्डल ने भी कई साथियों को खोया है, जिन्हें इस मंच से मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 297 कर्मचारियों को प्रसस्ती पत्र, मेडल एवं रुपये पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया तथा गु्रप अवार्ड भी प्रदान किये गये। जिसमे सामान्य प्रशासन को 06, इंजीनिरिंग 01, लेखा विभाग 01, यांत्रिक विभग01, वाणिज्य विभाग 01, सहित कुल 25 ग्रूप अवार्ड प्रदान किये गए तथा विभिन्न अनुभागों को 31 शील्ड प्रदान की गयी। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक इन्प्रसा अतुल गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन एके राय, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे और सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मण्डल कार्मिक अधिकारी/द्वितीय आशीष कुमार शुक्ला ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन वासुदेव पाण्डेय मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज ने किया।

Posted By: Inextlive