संक्रमितों से अधिक रही डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्याकोरोना वैक्सीनेशन में लगातार अव्वल चल रहा प्रयागराजगुरुवार को संक्रमित होने वालों में बैंक आफ बड़ौदा कटरा के बैंक मैनेजर और एयरफोर्स के डिप्टी कमांडेंट समेत 295 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जबकि इससे अधिक 399 कोरोना पाजिटिव चौबीस घंटे के भीतर ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जिनमें से 6 संक्रमितों को अस्पताल और 393 संक्रमितों को होम आइसोलेशन से निजात मिली है. इस दौरान कुल 7796 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। संक्रमितों मेें इंडियन बैंक के एकाउंटेंट, सर्जरी विभाग एसआरएन के जूनियर डॉक्टर, हाईकोर्ट के रिव्यू आफिसर, जीजीआईसी के अध्यापक, एनटीपीसी के डॉक्टर, हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल, बीएचएस के टीचर, एनटीपीसी मेजा एसबीआई के मैनेजर, कमला नेहरू अस्पताल के डॉक्टर और सीएचसी होलागढ़ के एमओआईसी शामिल रहे। इस बीच माघ मेले मेें 8 नए संक्रमित मिले हैं। जिनमें से 7 कल्पवासी और एक फार्मासिस्ट है। बता दें कि 26 जनवरी को 286 नए संक्रमित मिले थे और 495 ने कोरोना को मात दी थी। इस तरह से दो दिन के भीतर 874 संक्रमित डिस्चार्ज किए गए और कुल 581 नए पाजिटिव सामने आए हैं।

नंबर वन बना है जिला


दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन में प्रयागराज लगातार प्रदेश में अव्वल बना हुआ है। गुरुवार को कुल 76210 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। अब तक जिले में 72.65 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। दूसरे नंबर पर सीतापुर और तीसरे पर मेरठ सिटी रही है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि 15 से 18 साल के 7541 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। जबकि 817 हेल्थ वर्कर्स, 874 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 803 वृद्धों को कोरोना वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज दी गई है।

मेले में मिलने वाले संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। कल्पवासियों की कोरोना जांच की जा रही है। लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाने की अपील लगातार की जा रही है।डॉ। ऋषि सहायनोडल कोविड माघ मेला प्रयागराज

Posted By: Inextlive