- उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने जारी किया परिणाम, 13 अप्रैल से देंगे साक्षात्कार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी 2020 मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग की ओर से 13 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक सिटी में मेंस का आयोजन कराया गया था। जिसमें कुल 54 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी 2020 मेंस में इंटरव्यू के लिए 12 रिक्तियों के सापेक्ष आयोग की ओर से कुल 26 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए। मेंस का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

फाइनल रिजल्ट के बाद मिलेगी प्राप्तांक की सूचना

सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी 2020 मेंस का रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट आफ अंक आदि की जानकारी फाइनल रिजल्ट के बाद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रश्नगत परिणाम में शामिल यूपी के बाद की महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूपी सरकार द्वारा योजित विशेष अपील के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। मेंस में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 13 अप्रैल को होगा।

जीआईसी लेक्चरर नागरिकशास्त्र का रिजल्ट घोषित

लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा पुरुष संवर्ग के अन्तर्गत जीआईसी में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया। 11 पदों के सापेक्ष कुल 10 पदों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पर अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण चयन नहीं किया जा सका। आयोग की ओर से सीधी भर्ती के अन्तर्गत 22,23 व 24 मार्च को इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की गई थी।

Posted By: Inextlive