अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रो. डाक्टर विक्रम हरिजन की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने 26 माह पुराने मामले में नोटिस भेजकर डा. विक्रम से जवाब तलब किया है.न ोटिस में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि तीन दिन के भीतर जवाब नहीं मिला तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डाक्टर विक्रम ने 21 अक्टूबर 2019 को प्रयागराज में एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया था। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों-छात्रों पर जातिवादी होने और जाति के आधार पर छात्रों को अंक देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। डा। विक्रम ने कहा था कि विश्वविद्यालय में छात्र और शिक्षक जाति के आधार पर बंटे हुए हैं। शोध छात्रों को बंधुआ मजदूर की तरह रखा जाता है। शोध छात्र अपने शोध निदेशक के अलावा किसी दूसरे शिक्षक से भी नहीं मिल पाते हैं। आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के हर विभाग में सीनियर- जूनियर शिक्षकों में आपसी खींचतान और लड़ाई चलती रहती है, इससे शोध का स्तर भी गिर रहा है। उन्होंने तत्कालीन कुलपति से ऐसे तमाम मामलों को सुलझाने व इसके समाधान की मांग उठाई थी। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से उत्तर भारत में खासतौर से पूर्वांचल के विश्वविद्यालयों में जातिवाद की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की थी। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इवि प्रशासन से जवाब तलब कर लिया। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और साक्ष्य के साथ डाक्टर विक्रम को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक छात्र की तरफ से की गई शिकायत के संदर्भ में आयोग ने विश्वविद्यालय से जानकारी मांगी है। डा। विक्रम से इसी संदर्भ में जवाब मांगा गया है।
डा। जया कपूर, पीआरओ इलाहाबाद विश्वविद्यालय

मोनरिबा के 34 छात्रों को मिली जॉब
मोतीलाल नेहरू इंस्टीट््यूट आफ रिसर्च एंड बिलनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मोनरिबा) में एमबीए की पढ़ाई करने वाले 34 होनहारों को 7.94 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है। आइसीआइसीआइ बैंक ने डिप्टी मैनेजर के पद पर इन छात्र-छात्राओं का चयन किया है। मोनिरबा के निदेशक प्रोफेसर एके मालवीय ने बताया कि बैंक की तरफ से छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा कराई गई। इसके बाद साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर अंतिम तौर पर इनको नियुक्ति मिली है। चयनति होने वालों में आंचल शर्मा, आनंद ङ्क्षसह, अंकित शुक्ल, अंश कौशल, अनुष्का साहू, अनुष्का प्रधान, अर्चित चावला, असुद उल्ला, आयशा इरशाद, हिमांशु कुमार, दीपाली गुप्ता, कौशिक जायसवाल, मेघा अरोड़ा, अभिषेक यादव, राघवेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, राजुल द्विवेदी, सबी उर रहमान, शिवम मिश्र, श्रेया पांडेय, श्रिया करमचंदानी, शुभम अग्रवाल, शुभेंदु मणि, स्पर्श टंडन, श्रुति यादव, सुधांशु राय, सुशील त्रिपाठी, तरुणा ङ्क्षसह, उत्कर्ष गुप्ता, उत्कर्ष कुमार, वंशिका श्रीवास्तव, तरुण पांडेय, विवेक यादव, यश यादव और यशी सिन्हा शामिल हैं। मोनरिबा की टीपीओ डा। एकता वर्मा और निदेशक प्रो। एके मालवीय ने सभी चयनितों को शुभकामनाएं दी है।

Posted By: Inextlive