स्टेट यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पहले दिन पकड़े गए 26 नकलची
प्रयागराज (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी के पीआरओ डा। अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि मेन कैंपस समेत उससे संबद्ध के चारों जिलों में (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) में कुल 70 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई गई। पहली पाली में सुबह इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन आर्ट (बीए और एमए), बीपीएड, बीएएसी एग्रीकल्चर, बीएएलएलबी, बीबीए, बीसीए और बायोटेक्नोलाजी की परीक्षा आफलाइन मोड में हुई। इसमें 15936 छात्र और 2589 छात्राओं ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में एलएलबी, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (बीबीए और एमबीए), बीएड, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएएलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएससी बायोटेक और एलएलबी की परीक्षा हुई। इसमें 17729 छात्र और 8025 छात्राओं ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में कुल 430 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान उड़ाका दल ने मंडल के अलग-अलग केंद्रों पर औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान कई केंद्रों से कुल 26 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। तमाम परीक्षार्थी स्मार्टफोन से परीक्षा दे रहे थे तो तमाम गाइड लेकर बैठे थे।