एक माह में 25 हजार भवन स्वामियों ने जमा किया हाउस टैक्स
02 लाख भवन स्वामी जमा करते है हाउस टैक्स
20 परसेंट से अधिक ने एक माह में जमा किया टैक्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दो माध्यम से जमा किया जा रहा टैक्स 31 जुलाई तक गृहकर जमा करने की छूट दिये जाने के प्रावधान के बाद भवन स्वामी गृहकर जमा करने के लिये बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मात्र एक माह यानी जून में 25 हजार भवन स्वामियों ने दस फीसदी की छूट पाते हुये गृहकर जमा किया। जबकि प्रतिदिन आठ जोन एवं नगर मुख्यालय में खोले गये काउंटरों पर गृहकर जमा करने वालों की लाइन लग रही है। 31 जुलाई तक मिल रही छूटकोरोना काल में नगर निगम की ओर से आनलाइन गृहकर जमा करने की व्यवस्था की गयी थी। अनलाक शुरू होते ही आफलाइन व्यवस्था के तहत सभी आठ जोन एवं नगर निगम मुख्यालय में काउंटर खोले गये। साथ ही महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने यह भी आदेश दिया था कि चालू वर्ष यानी 2021-22 का गृहकर 31 जुलाई तक जमा करने वाले भवन स्वामियों को दस फीसदी की छूट भी दी जायेगी। जबकि पिछले बकाया गृहकर पर वाíषक 12 फीसदी व्याज का प्रावधान है, उसमें कोई छूट नहीं दी जायेगी। बताते हैं कि नगरीय क्षेत्र में करीब दो लाख भवन हैं। ऐसे में मात्र जून में ही 25 हजार भवन स्वामियों ने छूट के साथ गृहकर जमा किया है और प्रतिदिन काउंटर पर भवन स्वामियों की लाइन लग रही है।
जून माह में करीब 25 हजार भवन स्वामियों ने दस फीसदी का छूट प्राप्त करते हुये आनलाइन एवं आफलाइन व्यवस्था के तहत गृहकर जमा किया है। 31जुलाई तक ही दस फीसदी छूट दी जायेगी। पीके मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम