धूमनगंज थाना क्षेत्र के रमन का पुरवा मोहल्ले में बुधवार तड़के भोर में विजिलेंस व बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की. चेकिंग अभियान से कटियामारों व बड़े विद्युत बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा रहा. इस दौरान सौ से अधिक उपभोक्ताओं के घर की चेकिंग की गई. जिसमें 21 उपभोक्ताओं द्वारा अवैध तरीके से कटिया मारकर विद्युत चोरी पकड़ा गया. बमरौली क्षेत्र में भी चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते चार उपभोक्ता पकड़े गए. इन सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 में एंटी पावर थेफ्ट थाना प्रयागराज में एफआईआर दर्ज करवाया गया.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कानपुर रोड एसडीओ धर्मेंद्र कुमार मौर्या के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वितीय एसआई मनोज कुमार शुक्ला की टीम ने बुधवार तड़के भोर में छापेमारी की। लोग सोकर जब तक उठते टीम उनके दरवाजे पर दस्तक दे चुकी थी। इस दौरान पाया गया कि 25 लोग बाईपास व कटियामार बिजली चोरी कर रहे है। टीम द्वारा सबसे पहले सभी का वीडियोग्राफी कराया गया। मौके पर कुछ लोगों ने विरोध भी किया। लेकिन प्रवर्तन दल व बिजली विभाग की टीम के आगे एक न चली। सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान जेई प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

बकाये पर 34 कनेक्शन काटे गए है। चार लोगों द्वारा विद्युत चोरी करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
प्रदीप गुप्ता एसडीओ बमरौली

कसारी-मसारी उपकेंद्र संबंधित क्षेत्र में डाटा क्लीनिंग वर्क हुआ है। सबसे इंपॉर्टेंट बिजनेस प्लान शुरू हो चुका है। जिनका एस्टीमेट पास हो चुका है। फीडर बाइफरगेशन वर्क हो रहा है।
अमरदीप सागर, एसडीओ

Posted By: Inextlive