आखिरकार धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. वह थाना क्षेत्र के भीटी मोहल्ले का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है. प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने कहा कि उसकी कई महीने से तलाश चल रही थी. रविवार को मुखबिर की सूचना पर उसे नीवां मोड़ से गिरफ्तार किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मकान के नाम पर 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में बृजेश अग्रवाल और उसके बेटे अखिल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर जार्जटाउन थाने में एफआइआर सीवाइ ङ्क्षचतामणि रोड निवासी अनिल ङ्क्षसह ने दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि सितंबर 2020 में बृजेश अग्रवाल से एक मकान खरीदने को लेकर डील हुई थी। फिर उन्होंने नकद और आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग किश्तों में कुल 65 लाख रुपये अदा किया। बाद में पता चला कि मकान विवादित है, जिसका केस चल रहा है। पैसा मांगने पर वापस नहीं किया गया। पुलिस से शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Posted By: Inextlive