2315 का पूरा हुआ आशियाने का सपना
सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभाíथंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बुधवार को एनआईसी में किया गया। जिसमें सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना था कि देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए, उन्हीं की प्रेरणा व प्रयास से आज उनका सपना साकार हो रहा है और प्रत्येक जरूरत मंद व आवास विहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
पीएम व सीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को किया गया चाबी वितरणसीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभाíथंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बुधवार को एनआईसी में किया गया। जिसमें सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना था कि देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए, उन्हीं की प्रेरणा व प्रयास से आज उनका सपना साकार हो रहा है और प्रत्येक जरूरत मंद व आवास विहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
सांसद ने एनआईसी में बांटी चाबीसीएम कार्यक्रम के बाद एनआईसी में सांसद रीता बहुगुणा जोशी व सांसद केशरी देवी पटेल द्वारा 15 लाभाíथंयों को चाबी वितरण किया गया, जिसमें बेबी, करिश्मा, शोभा देवी, योगीराज, सरोजा देवी, केशा गुप्ता, मिलन देवी, संगीता देवी, इन्द्रकली, शबीना, निर्मला देवी, गुड्डी देवी, सावित्री, आशा देवी एवं पप्पू देवी लाभार्थी रहे।