शुक्रवार को 2183 नए लोगों में मिले संक्रमण के लक्षण

अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या अभी कम है लेकिन यह भी बढ़नी शुरू हो गयी है। इसके साथ ही संक्रमित केसेज से ज्यादा कोरोना को मात देने वाले सामने आने लगे हैं। यह स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन और पब्लिक के लिए राहत का पैगाम है। पब्लिक सावधानी पर फोकस करती रही तो आने वाले दिनों में सुधार का ग्राफ तेजी से ऊपर जाने की संभावना है।

जांच का दायरा बढ़ाया गया

शुक्रवार को 2183 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह संख्या गुरुवार को सामने आए केसेज से थोड़ा ज्यादा है। लेकिन, इसके साथ एक और फैक्ट जुड़ा हुआ है कि अब हर दिन होने वाली जांच की संख्या दस हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। यानी औसत 19 फीसदी लोग ही संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को अस्पतालों से 93 मरीज डिस्चार्ज किए गए। पिछले 24 घंटे के भीतर अस्पताल में होने वाली मौतों की संख्या 14 तक पहुंची। यह नंबर गुरुवार से एक ज्यादा है। इस बीच 11089 लोगों का सैंपल लिया गया। बता दें कि 17 अप्रैल को कुल सर्वाधिक 2436 संक्रमित हो गए थे और इस दौरान मरीजों का ग्राफ 21 फीसदी तक पहुंच गया था।

संक्रिमतों के ग्राफ को रोकने की कोशिश चल रही है। लोगों से उम्मीद है कि नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रहें। जो लोग संक्रमितों केसंपर्क में है वह अपनी जांच भी करा लें।

डॉ। ऋषि सहाय

नोडल कोविड 19 प्रयागराज

Posted By: Inextlive