राम वाटिका के प्रांगण में सातवां आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजनसमाजसेवी संजय गोस्वामी व प्रबुद्धजनों के नेतृत्व में शुक्रवार को रामलीला कमेटी के प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इसमें सर्वजातीय 23 जोड़ें रीति रिवाज से एक-दूजे के हो गए. समाजसेवी का मानना है कि इस वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन से आपसी भाई चारा एवं एकता का संदेश जन-जन तक ले जाना है. ताकि देश की एकता और अखंडता बनी रहे और सौहार्द का वातावरण कायम रहे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बारात नागवासुकी मंदिर दारागंज से पूजा अर्चना के बाद निकली। इसमें सैकड़ोंं की संख्या में उपस्थित बारातियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बारात दारागंज से उठकर आलोपीबाग चौराहा, अल्लापुर, लेबर चौराहा होते हुए राम वाटिका प्रांगण में पहुंची। इस राजश्री बारात में शामिल घोड़ों के अलावा ऊंट, हाथी व डीजे शोभा बढ़ा रहे थे। रास्ते भर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर बारातियों का स्वागत किया। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर बारातियों को जलपान भी कराया। रामवाटिका पहुंचने पर शंख की ध्वनि से 23 जोड़ों ने संयुक्त जयमाल किया जो एक नई मिशाल बनी। कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता, सुधा गुप्ता, बबली साहू, ममता मिश्रा, वंदना मिश्रा, शालिनी गोस्वामी, कुसुम लता, डा। बीके कश्यप, विवेक तिवारी, चौधरी सईद अहमद, मनोज पासी, बच्चा कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता, कमलेश निषाद, रोहित गोस्वामी, अन्नू गौड़, राजेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive