संभागीय निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पहुंचे 22.16 प्रतिशत अभ्यर्थी
प्रयागराज (ब्यूरो)। लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा-2020 के लिए अभ्यर्थियों की संख्या में अनुरूप 15 केंद्र बनाए गए थे। दो पालियों में परीक्षा का आयेाजन किया गया। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। गौरतलब है कि 2020 में लोक सेवा आयोग की ओर से संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के 35 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। जिसके लिए 3 नवम्बर से 3 दिसंबर तक आवेदन लिए गए थे। उसके बाद आयोग की ओर से परीक्षा के आयोजन के लिए 10 जुलाई की डेट निर्धारित की गई थी। लेकिन इस बीच कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी। जिसके बाद 21 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया।