22 हजार ने लगवाई वैक्सीन, शुरू हुई क्लस्टर ड्राइव
पहली बार एक दिन में लगायी गयी इतनी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन
कुल मिलाकर 18988 को पहली और 3169 को दूसरी डोज लगाई गई है अब तक जिले में 68797 लोगों को होम आइसोलश्ेान में रखा जा चुका है जिले में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार से क्लस्टर अभियान शुरू होने के बाद 22157 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। इसमें से 6337 लोगों को अभियान के तहत वैक्सीन लगाई गई है। यह अभियान बहादुरपुर, कौडि़हार, जसार, होलागढ़, चाका और सोरांव ब्लॉक में चलाया गया है। कुल मिलाकर 18988 को पहली और 3169 को दूसरी डोज लगाई गई है। वैक्सीनेशन इंचार्ज एसीएमओ डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद और इसके चलते अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए वृहद जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सात नए पाजिटिव मिलेइस बीच गुरुवार को सात नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। तीन संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं कुल 7111 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में 68797 लोगों को होम आइसोलश्ेान में रखा जा चुका है। इनमें से तीन गुरुवार को डिस्चार्ज किए गए हैं।