बिजली विभाग व विजिलेंस ने की तड़के भोर में छापामारी की कार्रवाई क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: सिटी के मु_ीगंज मालवीय नगर हटिया बलुवाघाट कटघर कृष्णा नगर आदि मोहल्लों में सोमवार और मंगलवार को विजिलेंस व बिजली विभाग की टीम पुलिस प्रशासन के साथ छापेमारी की. विजिलेंस व बिजली विभाग की चेकिंग अभियान से कटियामारों व बड़े विद्युत बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा रहा. इस दौरान सौ से अधिक उपभोक्ताओं के घर की चेकिंग की गई. जिसमें कुल 21 उपभोक्ताओं द्वारा अवैध तरीके से कटिया मारकर विद्युत चोरी पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 में एंटी पावर थेफ्ट थाना प्रयागराज में एफआईआर दर्ज करवाया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। नितिन बरनवाल उपखंड अधिकारीर ने बताया कि कृष्णा नगर में बिना संयोजन चोरी से एक लाज में बिजली इस्तेमाल हो रही थी। टीम द्वारा कार्यवाही की गई साथ ही साथ कई जगहों पर अवैध तरीको से घरेलू कनेक्शन होने के बावजूद कटिया से एसी चलते पाया गया। जिनके खिलाफ मौके पीआर टीम द्वारा एफआईआर करवाया गया। साथ ही एक बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की मीटर चेंज करवा कर बाहर लगवाया गया। इस कार्रवाई के दौरान राजकुमार सिंह, प्रवर्तन दल की टीम में इंस्पेक्टर महेंद्र महेंद्र कुमार व अवर अभियंता आनंद पांडे के साथ टीम मौजूद रही। एडीओ नितिन बरनवाल का कहना है कि आगे इस प्रति कार्रवाई आने वाले दिनों में चलती रहेगी।

Posted By: Inextlive