तीन दिन से अंधेरे में रह रहे हैं 200 परिवार
पेयजल की भी शुरू हो गयी किल्लत, दो दिन बाद भी नहीं बदला जला ट्रांसफॉर्मर
खुसरोबाग उपकेंद्र से संबंधित दायराशाह अजमल मुहल्ले के लोग तीन दिन से अंधेरे में हैं। करीब 200 घरों में बिजली गुल होने से पेयजल समेत कई समस्याएं शुरू हो गई हैं। इससे आक्रोशित होकर गुरुवार देर शाम लोगों ने मुहल्ले में ही नारेबाजी की। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी समस्या का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को जल गया ट्रांसफॉर्मरदायराशाह अजमल में मंगलवार को तेज आवा•ा के साथ ट्रांसफार्मर जल गया। लोगों ने इसकी सूचना पार्षद अनीस अहमद व सपा नेता सै। मो। अस्करी को दी। दोनों ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी तो दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही गई। लेकिन पूरी रात बीत गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बुधवार को कर्मचारी आए और ट्रांसफार्मर को चेक किया। कर्मचारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया है। शाम तक दूसरा ट्रांसफार्मर लग जाएगा, लेकिन देखते-देखते तीन दिन हो गए पर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इससे आक्रोशित होकर गुरुवार देर शाम मुहल्ले के लोगों ने जले ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो उपकेंद्र पर नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।