एक दिन में मिले 20 कोरोना संक्रमित
प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले साल सात जून को 27 संक्रमित सामने आए थे और इसके बाद 8 जून को 18 नए मामले मिले थे। धीरे धीरे यह संख्या कम होती गई। अब यह संख्या बढऩे लगी है। 29 दिंसबर को 5, 30 दिसंबर को 7 और 31 दिसंबर को 6 मामले सामने आए हैं। अचानक संक्रमितों की संख्या का बढऩा आने वाले खतरे की ओर इशारा कर रहा है।
मॉल और बाजारों में सैंपलिंग जरूरी
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर जांच कराई जा रही है। इसके अलावा संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। अब संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए विभाग को मॉल और मार्केट में जांच अभियान चलाना होगा। तभी संक्रमितों को ट्रेस किया जा सकेगा। अन्यथा समस्या का आकार बड़ा हो सकता है। शनिवार को 6426 लोगों की जांच कराई गई है। इस संख्या को भी बढ़ाना जरूरी होगा।
इन इलाकों में पहुंचा कोरोना
शहर का शायद ऐसा कोई कोना होगा जहां कोरोना नही पहुंच रहा है। हर जगह से केस सामने आ रहे हैं। शनिवार को पाए गए संक्रमित राजापुर, अशोक नगर, शाहगंज, दरभंगा कालोनी, जसरा और सुलेम सराय एरिया से मिले हैं। पिछले तीन दिन से अशोक नगर एरिया से लगातार मामले सामने आ रहे हैं। नए केस मिलने पर इन एरिया में हॉट स्पाट भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा दो मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज