पीएम के प्रोग्राम में शामिल होंगी ढाई लाख महिलाएं
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री के प्रोग्राम और शामिल होने वाली महिलाओं की संख्या को देखते हुए परेड में सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां पीएम के लिए कुल चार हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू हो गया। मंच की एक ही व्यवस्था की जाएगी। सभी जनपदों से लाभार्थी महिलाएं बस के द्वारा यहां तक लाई जाएंगी और प्रोग्राम बाद उन्हें सुरक्षित छोड़ा भी जाएगी। रास्ते में किसी भी समस्या से निपटने के लिए यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सीएम के प्रोग्राम की पूरी व्यवस्था में 20 और 21 दिसंबर तक पांच अपर जिलाधिकारी व 10 उप जिलाधिकारी लगाए जाएंगे। प्रति बस में 50 प्रतिभागियों के बैठने की व्यवस्था होगी। सुरक्षा के लिए एक ब्लाक लेवल अफसर व दो महिला कांस्टेबल या होमगार्ड भी बस में तैनात किए जाएंगे। दूर से आने वाली बसों में चालक भी डबल होंगे। ब्लाकों से सभी बसें कार्यक्रम स्थल प्रयागराज परेड के लिए हर जिले से एक साथ रवाना होंगी।
इस तरह कर सकेंगी शिकायत
जिन कॉलेज व गेस्ट हाउस में इन लाभार्थियों को रोका जाएगा वहां नोडल अफसर का मोबाइल नंबर और एक रजिस्टर भी होगा।
ताकि जरूरत या किसी भी तरह की समस्या पर लाभार्थी उन्हें कॉल कर सकें, या फिर शिकायत रजिस्टर में दर्ज कर दें।
बस में यात्रा के दौरान कुछ होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ पास के हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा।
बताते हैं कि ठहरने के लिए चिन्हित स्थानों पर भी सुरक्षा ड््यूटी लगाई जाएगी।
खाना और पानी तक की व्यवस्था कॉलेज और गेस्टहाउस में ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना व समूहवार सदस्य एवं लाभार्थी
किस योजना व समूह की कितनी महिला लाभार्थियों को आना है यह भी तय हो चुका है
सखी योजना से जुड़ी 54715 महिला लाभार्थियों को पीएम के प्रोग्राम में आना है
कम्यूनिटी सैनीटेशन काम्प्लेक्स (सामुदायिक शौचायल) के रखरखाव से जुडे स्वयं सहायता समूह की कुल 51332 महिला सदस्य आएंगी
टेक होम राशन के प्लांट का शिलान्यास व माइक्रो इंटरप्राइजेज के 4040 सदस्यों शामिल होने का लक्ष्य है
स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की अनुमानित संख्या 108873 पीएम प्रोग्राम में होगी
कन्या सुमंगला योजना की 31600 महिला लाभार्थियों के आने का टारगेट फिक्स है
इस तरह विभिन्न योजनाओं व समूहों से जुड़ी करीब 250560 महिला लाभार्थी व सदस्य पीएम प्रोग्राम में शामिल होंगी
सीधे पहुंचेगी यह लाभार्थी
जनपद संख्या
अमेठी 2029
चित्रकूट 1046
फतेहपुर 2891
जौनपुर 5690
कौशाम्बी 1704
मीरजापुर 2848
प्रतापगढ़ 4855
वाराणसी 3235
भदोही 2033
प्रयागराज 5645
कुल 31976
20 तारीख को रुकने वाले लाभार्थी
जिला संख्या
अम्बेडकर नगर 2982
औरैया 1263
अयोध्या 2836
आजमगढ़ 5327
बाराबंकी 3229
चंदौली 2287
गाजीपुर 3194
हमीरपुर 1194
जालौन 1538
कन्नौज 1434
कानपुर देहात 1961
कानपुर नगर 2175
लखनऊ 2055
मऊ 2198
रायबरेली 3401
सीतापुर 4974
सोनभद्र 2421
सुल्तानपुर 3124
उन्नाव 3587
महोबा 1033
कुल 54000
दूर दराज से आने वाली लाभार्थियों के पास के जनपदों में रुकने व खाने की व्यवस्था दी गई है। किस जिले में कितने जनपदों की लाभार्थियों को स्टे दिया जाएगा यह भी पूरा मसौदा तैयार हो गया है। व्यवस्था के लिए सम्बंधित जनपदों को शासन द्वारा लेटर भेजे जा चुक हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी तेजी के साथ की जा रही है। प्रदेश भर से महिला लाभार्थियों को प्र्रोग्राम में शामिल होना है। जिले में एक दिन पूर्व आने वाली लाभार्थियों के रुकने व खाने इंतजाम भी किए गए हैं। विभाग वार सभी को जिम्मेदारियों सौंपी जा चुकी हैं।
मदन कुमार अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर