बाइक सवार दो सशस्त्र नकाबपोश लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूटाचलती बाइक पर पीठ में तमंचा सटाकर रोके फिर लुटेरे दिए वारदात को अंजामबाइक सवार नकाबपोश बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से ढाई लाख रुपये लूट कर भाग निकले. चलती बाइक पर पीठ में तमंचा सटाकर वारदात को अंजाम दिया गया. लूट की यह घटना मऊआईमा इलाके के उमरिया सारी में शनिवार को हुई. रुपये लेकर बदमाश भागने लगे तो संचालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोग पीछा किए तो तमंचा लहराते हुए लुटेरे होलागढ़ की तरफ निकल गए. लूट की वारदात मालूम चलते ही पुलिस हरकत में आ गई. बदमाशों की तलाश में एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीम होलागढ़ और प्रतापगढ़ जा पहुंची. देर रात तक पुलिस के हाथ लुटेरों तक नहीं पहुंच सके थे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मऊआईमा एरिया के निहाल सिंह का पूरा कल्याणपुर निवासी उमेश कुमार शर्मा ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बैंक आफ बड़ौदा शाखा कल्याणपुर का यह ग्राहक सेवाकेंद्र वह उमरिया सारी पांडेय चौराहे पर खोल रखे हैं। बताते हैं कि उमेश शनिवार को लगभग साढ़े दस बजे एक बैग में ढाई लाख रुपये लेकर बाइक से केंद्र जा रहे थे। उमरिया सारी मोड़ पर बगैर नंबर पल्सर सवार नकाबपोश दो बदमाश चलती बाइक पर पीठ में तमंचा सटाकर रोक लिए। जान खतरे में देख उमेश ने बाइक रोक दिया। उसके रुकते ही लुटेरे बगैर देर किए रुपयों से भरा बैग लूट लिए। उस बैग में उसका मोबाइल भी था। वारदात को अंजाम देकर जब लुटेरे भागे तो केंद्र संचालक उमेश शोर मचाने लगा। बताते हैं कि उसकी आवाज पर पब्लिक दौड़ पड़ी मगर तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। कुछ दिलेर ग्रामीणों ने लुटेरों का पीछा किया तो बदमाश तमंचा लहराने लगे। यह देख सहम कर पीछा कर रहे ग्रामीण भी बैक हो गए। खबर मिलते ही सीओ सोरांव भी ने भी मौके का जायजा लिया। एसओजी गंगापार और क्राइम ब्रांच की टीम लुटेरों की तलाश में पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ जा पहुंची। देर रात तक पुलिस को लुटेरों का सुराग नहीं लग सका था। मामले में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक उमेश की ने मऊआईमा में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।

लूट की सूचना मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है। अन्य कई टीमें भी बदमाशों की तलाश में लगी हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक मऊआईमा

Posted By: Inextlive