जिले में तेजी से घट रही है एक्टिव केसेज की संख्याकोरोना की तीसरी लहर प्रयागराज को टाटा बाय कहने के मूड में नजर आ रही है. मंगलवार को महज 193 पाजिटिव पाए गए और इसके मुकाबले 424 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. चौबीस घंटे में सक्रमितों के मुकाबले दोगुने से अधिक मरीज ठीक हुए हैं जो कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छा संकेत माना जा सकता है. संक्रमित होने वालों में डफरिन अस्पताल के एमओ हाईकोर्ट के आरओ और बीओबी करछना के सीनियर मैनेजर शामिल रहे. लगातार संक्रमितों की संख्या कम होने और डिस्चार्ज केसेज बढऩे से एक्टिव केसेज की संख्या घटकर 1718 हो गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना वैक्सीनेशन में प्रयागराज लगातार एचीवमेंट हासिल कर रहा है। मंगलवार को फिर से जिला प्रदेश में नंबर वन रहा। इस दौरान कुल 64660 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। इस तरह जिले में अब तक 7618360 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस तरह से हेल्थ वर्कर्स को 221, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 664 और सीनियर सिठीजंस को 200 कोरोना टीके की डोज लगाई गई है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टीका लगाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive