- जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में 1600 से अधिक प्रत्याशियों ने ठोकी दावेदारी

- निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह समेत कईयों ने दूसरे दिन भरा पर्चा

उम्मीदवारों के लिए जिला पंचायत सदस्य बनना आसान नहीं होगा क्योंकि इस बार एक सीट के 19 दावेदार हैं। बता दें के जिले में कुल 84 सीटों के सापेक्ष कुल 1620 लोगों ने नामांकन कराया है। ऐसे में प्रत्येक सीट पर कांटे की टक्कर होना लाजिमी है। नामांकन के दूसरे दिन जिला पंचायत मुख्यालय पर 670 और पहले दिन 950 ने दावेदारी पेश की थी। रविवार को नामांकन कराने वालों में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह भी शामिल रहीं।

कहां कितने हुए नामांकन

आयोग ने नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को दो दिन का समय दिया था। जिसको देखते हुए रविवार को मुख्यालय पर जबरदस्त भीड़ नजर आई। दो सौ मीटर के दायरे पर वाहनों को रोका गया था। खुद प्रशासन के आला अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था बनाने में लगे रहे। कुल सात काउंटर पर नामांकन पत्र जमा किए गए थे। सोमवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

कहां कितना जमा हुआ नामांकन

काउंटर जमा नामांकन

एआरओ-1 102

एआरओ-2 100

एआरओ-3 218

एआरओ-4 96

एआरओ-5 88

एआरओ-6 76

एआरओ-7 100

अधिकारियों ने ली सीख

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पहले दिन हुई गलतियों को अधिकारियों ने नजर अंदाज करने के बजाय दूसरे दिन उनमें सुधार किया गया। दूसरे दिन काउंटर नही बढ़ाने के साथ जिला मुख्यालय के भीतर केवल प्रस्तावकों को प्रवेश दिया गया। साथ ही उनको संबंधित काउंटर के बारे में बता दिया गया जिससे भीड अंदर कम नजर आई।

बाद में दिखाया भौकाल

शुरुआत में तो मन की इच्छा पूरी नही हुई लेकिन नामांकन के बाद समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। प्रत्याशी को पंचायत भवन गेट से म्योहाल चौराहे तक कंधे पर बैठाकर ले जाया गया और खूब नारे लगाए गए। इस दौरान पुलिस के जवानों ने भी उन्हें नही टोका। इस दौरान लागू महामारी एक्ट और धारा 144 का खूब उल्लंघन किया गया। रविवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने भी जमकर नामांकन कराया।

जहां जमा किया पर्चा, वही होगी जांच

पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच सोमवार और मंगलवार को होगी। जिस काउंटर पर लोगों ने नामांकन किया है जांच वहीं होगी। इसके लिए अलग-अलग वार्ड के समय अलग-अलग तय किए गए हैं।

प्रत्याशियों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि पांच और छह अप्रैल को सुबह आठ से शाम छह बजे तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

नामांकन प्रक्रिया में नियमों का पूरा ध्यान रखा गया है। नामांकन स्थल पर केवल प्रत्याशी और प्रस्तावक ही गए थे। मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई की गई है। प्रत्याशियों के परचे की आज जांच की जाएगी। यह प्रक्रिया दो दिन तक चलेगी।

गंगाराम गुप्ता, एडीएम नजूल प्रयागराज

Posted By: Inextlive