हज पर जाने वाले 180 यात्रियों का गुरुवार को नूरुल्ला रोड आर्नलाज हायर सेकेण्ड्री स्कूल स्थित खुद्दामाने हज कमेटी कार्यालय पालकी गेस्ट हाऊस में टीकाकरण किया गया. कमेटी के सचिव मोइन अहमद खां ने बताया कि इस साल 251 हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे. टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया. बचे हुए 71 हज यात्रियों का शुक्रवार को मिर्जागालिब रोड स्थित मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज में सुबह दस बजे से टीकाकरण होगा. 4 जून को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक हंडिया स्थित मदरसा खदीजतुल कुबरा लिबनात में टीकाकरण होगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बताया गया कि इस बार सभी हज यात्रियों को सफर-ए-हज पर रवाना होने से पहले 5300 (अतिरिक्त एमाउंट) रिवाइज रेट जमा करना होगा। उप्र में हज की पहली फ्लाइट 6 जून को रवाना होगी। यह फ्लाइट 15 जून तक उड़ान भरेगी। इस बार पूरे प्रदेश के सभी हाजी लखनऊ इम्बारकेशन पॉइंट से रवाना होंगे। प्रयागराज से जाने वाले हाजियों की पहला जत्था 7 जून को रवाना होगा। इस बार सभी हाजियों को हज कमेटी की तरफ से बैग दिया जाना है। प्रयागराज, कौशाबी और प्रतापगढ़ के हज यात्री परेशान है कि हज पर ले जाने वाला बैग अभी तक वितरित नहीं किया गया है। इस बारे में कोई सूचना भी नही आई है।

Posted By: Inextlive