डीएम संजय कुमार खत्री व एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर थाना झूंसी पहुंचकर लोगो की जनशिकायतों को सुना. इस अवसर पर थाना झूंसी में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया. इस केबाद दोनों ने थाना सरायइनायत तथा थाना सरायममरेज पहुंचकर जनशिकायतों को सुना. थाना सरायममरेज में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 24 Oct 2021 12:14 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। डीएम व एसएसपी ने शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्व से सम्बंधित प्रकरणों के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर उभय पक्षों को सुनते हुए पारदर्शिता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूतिपूर्वक सुनते हुए उनका उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
Posted By: Inextlive