सूबे में जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर शासन की ओर से विशेष सर्तकता बरती जा रही है. शासन की ओर से सोमवार को सभी मंडल मुख्यालयों के डीएम को निर्देश जारी किया गया है. जिसमें परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ मीटिंग करके तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम को निर्देश दिया गया है. साथ ही परीक्षा को देखते हुए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करके पूरे परीक्षा पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. जिससे किसी भी परिस्थिति में परीक्षा की सुचिता प्रभावित ना हो सके. कमेटी में डीएम के साथ ही पुलिस कप्तान जेडी डायट प्राचार्य जेडी बेसिक डीआईओएस और बीएसए को शामिल किया जाएगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

भर्ती परीक्षा को देखते हुए शासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सेंटर्स के 20 गज की दूरी तक धारा 144 प्रभावित रहेगी। सेंटर्स पर केन्द्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। सिर्फ सामान्य कीपैड वाले मोबाइल फोन रखने की इजाजत रहेगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो युक्त पहचान पत्र तथा काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की सामाग्री रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। सेंटर्स पर सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को सेंटर के मुख्य गेट पर सघन निरीक्षण व सुरक्षा के लिए तैनात करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षा वाले जिलों में रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंड पर भी सुरक्षा विशेष इंतजाम करने का आदेश दिया गया है। साथ ही सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है।

पुलिस स्कॉट के साथ सेंटर पर पहुंचेंगे ओएमआर व क्वैश्चन पेपर

जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापकों को लेकर शासन की ओर से कितनी सर्तकता बरती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लग रहा है कि इस बार परीक्षा के लिए कोषागार के डबल लॉक में रखी ओएमआर व क्वैश्चन पेपर पुलिस स्कॉट के साथ ही सेंटर्स पर पहुंचेंगे। सकुशल परीक्षा कराने की पूरी जिम्मेदारी डीएम व जिले के पुलिस कप्तान को दी गई है।

Posted By: Inextlive