एमबीबीएस की 176 सीटें फुल, 24 सीटें खाली
प्रयागराज ब्यूरो । एमएलएन मेडिकल कॉलेज के नीट के पहले राउंड की काउंसिलिंग के एडमिशन खत्म हो गए। इस दौरान एमबीबीएस की 200 सीटों में से 176 फुल हो गईं। बाकी बची 24 सीटों पर कब्जा जमाना अब आसान नही होगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की डेट जल्द ही सरकार जारी करेगी। वहीं पीजी में यूपी कोटे की सीटों का एडमिशन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यूपी कोटे से भरी गइंं 162 सीटें
नीट की पहले राउंड की एमबीबीएस सीटों की काउंसिलिंग 25 से 29 जुलाई के बीच हुई थी। इस दौरान अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन सीटों को लॉक कर दिया था। वहीं एडमिशन की प्रक्रिया 5 से 9 अगस्त के बीच चली। जिसमें एमएलएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की 200 में से 162 सीटों पर यूपी कोटे से र्एडमिशन हुआ। वहीं 14 सीटों पर एडमिशन सेंट्रल कोटे से किया गया। अब यहां पर कुल 24 सीटें बची हैं। जिनको दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में भरा जाएगा। काउंसिलिंग की डेट जल्द ही एनाउंस की जाएगी।पीजी सीटों पर बाकी है संघर्ष
वही नीट की पीजी की पहले राउंड की काउंसिलिंग जारी है। एमएलएन मेडिकल कॉलेज के 21 विभागों में पीजी की कुल 167 सीटे हैं। इनमें से 79 सीटें सेंट्रल यानी आल इंडिया कोटे से एलॉट कर दी गई हैं। बाकी बची सीटों पर यूपी कोटे से 16 अगस्त से एडमिशन शुरू होगा। तब तक इसके रिजल्ट भी एनाउंस कर दिए जाएंगे। बता दें कि एमएलएन मेडिकल कॉलेज के दो विभागों में डीएम की सीटें भी मौजूद हैं। तीन कॉलेजों के लिए बनाया गया है सेंटरएमएलएन मेडिकल कॉलेज को तीन कॉलेजों के लिए काउंसिलिंग सेंटर बनाया गया है। इनमें एमएलएन के अलावा यूनाइटेड और हेरिटेज कॉलेज शामिल है। इनमे ंसे पहले राउंड की काउंसिलिंग में हेरिटेज कॉलेज की एमबीबीएस की 200 में से 192 और यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज में 150 में से 146 सीटें फुल हो गई हैं। बाकी सीटों के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग का इंतजार किया जा रहा है।वर्जनएमबीबीएस की पहले रार्उंड की काउंसिलिंग के बाद अब 24 सीटें और बची हैं। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की डेट का इंतजार किया जा रहा है। बाकी सीटें भी कैटेगरी वाइज ही भरी जाएंगी। जिसके रैंक उस कैटेगरी में बेहतर होगा उसे एडमिशन मिलेगा।कविता चावला, नीट काउंसिलिंग प्रभारी, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज