आज से 12 मार्च तक होगा अतिरिक्त बसों का संचालन


प्रयागराज ब्यूरो ।रोडवेज के प्रयागराज रीजन द्वारा सर्वाधिक 34 अतिरिक्त बसें लखनऊ मार्ग पर चलाई जाएंगी। इसके अलावा दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भी रोडवेज ने वाया कानपुर होकर 19 एवं लखनऊ के रास्ते कुल नौ अतिरिक्त बस चलाने की तैयारी की है। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि अतिरिक्त बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इस दौरान चालक, परिचालक एवं कार्यशाला में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन योजना भी लागू की जा रही है। जो चालक-परिचालक नौ दिन उपस्थित रहेंगे या औसतन 300 किलोमीटर प्रतिदिन बस चलाएंगे उन्हें 350 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। वहीं दस दिन उपस्थित रहने वाले चालक और परिचालक को 400 रुपये प्रतिदिन, संविदा पर तैनात चालक और परिचालकों को तीन हजार से अधिक किलोमीटर वाहन चलाने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर दिए जाएंगे। डिपो एवं कार्यशाला में दस दिन तक बिना छुट्टी उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को 1200 और नौ दिन में एक हजार रुपये मिलेंगे। दस दिन उपस्थित रहने वाले आईटीआई संविदा कर्मियों को 600 रुपये और नौ दिनों 500 रुपये मिलेंगे।

--------रूट वार अतिरिक्त बसों का इस तरह से होगा संचालनरूट का नाम - बस की संख्याप्रयागराज - कानपुर-दिल्ली मार्ग - 19प्रयागराज - लखनऊ-दिल्ली मार्ग - 09
प्रयागराज - लखनऊ मार्ग - 34प्रयागराज - फैजाबाद मार्ग - 20प्रयागराज - कानपुर मार्ग - 24प्रयागराज - वाराणसी मार्ग - 24प्रयागराज - जौनपुर-गोरखपुर मार्ग - 26प्रयागराज - मिर्जापुर मार्ग - 10प्रयागराज - बांदा मार्ग - 10

Posted By: Inextlive