- मेजा विधायक नीलम करवरिया में भी हुई कोरोना पॉजिटिव

- कोरोना के इलाज के दौरान प्रयागराज में कुल 09 लोगों ने तोड़ा दम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण लगातार नए रिकार्ड बन रहे है। सोमवार को कोरोना की चपेट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के दो जज जस्टिस जेजे मुनीर व जस्टिस राजवीर, विधायक मेजा नीलम करवरिया समेत कुल 1704 लोगों संक्रमित पाए गए। जबकि इलाज के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल एडवोकेट विकास त्रिपाठी समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण को अर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार की गाइड लाइन फालो करके ही उससे बचा जा सकता है।

290 ने जीती कोरोना की जंग

सोमवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 290 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इसमें 22 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। जबकि 268 ने होम आईसोलेशन पूरा किया। जिसके बाद अब तक होम आईसोलेशन पूरा करने वाले मरीजों की संख्या 29414 रहा। जबकि सोमवार को टेस्ट कराने वालों की संख्या 11492 रही।

तीन दिनों तक बंद रहेगा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट

डिस्ट्रिक्ट कचहरी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। जनपद न्यायाधीश अमर जीत त्रिपाठी की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कोविड 19 महामारी के कारण कचहरी के अधिवक्ता अंजनी कुमार त्रिपाठी, कमलेश शुक्ला, कमला कांत शुक्ला, प्रेम लता वर्मा, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय की दो दिनों में मौत हो गई। ऐसी स्थिति में जनपद न्यायालय परिसर को पूर्ण सैनीटाइज कराने के लिए दो दिनों तक बंद रखा जाएगा। इसके बाद 15 यानी गुरुवार को पंचायती चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसके कारण 16 अप्रैल को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फिर से खुलेगा।

मुख्य स्थायी अधिवक्ता को दी श्रद्धांजलि

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य स्थाई अधिवक्ता विकास चन्द्र त्रिपाठी का पीजीआई में कोराना का इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की ओर से शोक सभा का आयोजन हुआ। जहां पर अधिवक्ताओं ने विकास चन्द्र त्रिपाठी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश विधि अधिकारी कार्यालय अधिकारी, कर्मचारी संघ कार्यालय महाधिवक्ता की ओर से भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने विकास चन्द्र त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता शिव कुमार पाल की अध्यक्षता में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Posted By: Inextlive