पीएसएस का कन्वोकेशन में 17 स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल
- प्रयाग संगीत समिति का 83वां कन्वोकेशन आज
- प्रभाकर व प्रवीण में सफल स्टूडेंट्स को मिलेंगे मेडल prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: अखिल भारतीय संस्था प्रयाग संगीत समिति देश ही नहीं, पूरे विश्व में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में 1926 से संलग्न है। ऐसे में विश्व के विभिन्न देशों में फैले संगीत समिति के ब्रांच में विभिन्न देशों के लोग भी भारतीय शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ले रहे हैं। पूरे विश्व में ख्याति रखने वाले प्रयाग संगीत समिति की ओर से गुरुवार को अपना 83वां कन्वोकेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में सचिव अरूण कुमार और रजिस्ट्रार परीक्षा प्रदीप कुमार द्वारा प्रेसकांफ्रेस आयोजित करके कन्वोकेशन की जानकारी दी गई। कन्वोकेशन को कोविड 19 महामारी को लेकर जारी गाइड लाइन को फॉलो करते कराया जायेगा। कन्वोकेशन गुरुवार को शाम 6 बजे से आयोजित होगा। 46 स्टूडेंट्स ने मेरिट में बनायी जगहप्रयाग संगीत समिति की ओर से सत्र 2017-18 में कुल 1,64,248 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसका रिजल्ट 72.71 परसेंट रहा। इसमें कुल 46 स्टूडेंट्स ने मेरिट में अपनी जगह सुनिश्चित की है। इन्हें इस अवसर पर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा। इसमें गोल्ड मेडल पाने वालों में गायन में जलज श्रीवास्तव, तंत्रवाद्य में मनीष निषाद, तबला में गरिमा, कथक नृत्य में अनामिका घोष, नजरूल गीत में प्रिया चक्रवर्ती, रवीन्द्र संगीत नृत्य में रिद्धी देवनाथ, भरतनाट्यम में सुमन माल, ओडिसी दीप्ती कुकरेत, तबला विशेष में शुभ्रांगसु मोहन देव, गायन विशेष सुधांशु मिश्र, तबला श्वेता शुक्ला, नारायण कटे को तंत्रवाद्य विशेष, रवीन्द्र संगीत व वाद्य में प्रथा भौमिक, भरतनाट्यम प्रिया चक्रवर्ती, कथक में प्रियंकिता बोस, तंत्रवाद्य आयुषी ब्रम्हभट्ट, रवीन्द्र संगीत तंत्रवाद्य पूर्णिमा कर्मकार को दिया जाएगा। वहीं प्रवीण व प्रभाकर में सिल्वर मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स में भरतनाट्यम में रिया चक्रवर्ती व श्रेष्ठ द्विवेदी, कथक में गीतांजली वागेश्वर एवं हिमानी रावत, तबला में निष्ठा मिश्रा व हरिभूषन झा, गायन में पायर सरकार व वेदप्रकाश मिश्र, भरतनाट्यम में अभिषेकदास एवं श्रीपर्ना सरकार, कथक में अदिति मंडलीक, एवं आरूषी पालीवाल, जुदीथ जोसफ, परिमिति सिरोठिया, नजरूल गीत मे स्मृति कोना मंडल, ओडिसी वसुंधरा शुक्ला एवं अर्चिता सतपथी, रवीन्द्र संगीत नृत्य में बरनाली वर्मन एवं सौमिता साहा, रवीन्द्र संगीत तंत्रवाद्य अम्बालिका भट्टाचार्य एवं निहारिका राय, तबला में आरूषि एवं प्रीति शर्मा, तंत्रवाद्य आदित्य मिश्रा एवं मिलन कुमार विश्वकर्मा, गायन में सत्यपर्णा घोष एवं मोनिका ठाकुर शामिल है। सचिव अरूण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मेडल हासिल करने वाले कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होगी।