महीने भर से बगैर अवकाश व सूचना के हैं अनुपस्थितमामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी द्वारा की गई कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंपबगैर किसी सूचना और अवकाश के गायब 17 पुलिस के जवानों को सस्पेंड कर दिया गया. इनमें से कुछ ऐसे जवान हैं जो एक महीने तो कई इससे भी ज्यादा दिनों से गैर हाजिर चल रहे थे. मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी द्वारा की गई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया. इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की भी बात कही गई है. सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों में तीन दरोगा चार मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी शामिल हैं.

प्रयागराज (ब्यूरो)। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों में कर्नलगंज थाने में तैनात दरोगा उज्ज्वल राय, ट्रैफिक लाइस के दरोगा गौतम मुनी प्रसाद, पुलिस लाइंस में रहे दरोगा गिरजेश मिश्र, का नाम शामिल है। इनके साथ सस्पेंड किए गए डॉयल 112 के मुख्य आरक्षी दूधनाथ यादव, औद्योगिक थाने के आरक्षी प्रांजुल पांडेय सहित पुलिस लाइंस में रहे मतुख्य आरक्षी नर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गोपाल चंद्र राय व आरक्षी जगदीश, रविशंकर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, भानू प्रताप, दिनेशचंद्र, आशुतोष कुमार, महिला आरक्षी वंदना सिसौदिया, सविता वर्मा, मंशू बरनवाल पर अनुशासन हीनता व बिना अवकाश व सूचना के अनुपस्थित रहने के गंभीर आरोप हैं। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी बात कही गई है।

अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों से साठ गांठ, पब्लिक से अभद्रता और भ्रष्टाचार एवं मनमानी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। अच्छा और सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किए जाएंगे।
अजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Posted By: Inextlive