- तीसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़े संक्रमित जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को 163 मामले सामने आए हैं. तीसरी लहर की शुरुआत में यह अब तक सर्वाधिक संक्रमित हैं. इस बीच कुल सात मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 9403 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया. एसआरएन अस्पताल के कोविड वार्ड में एक महिला की कोरोना से मौत हुई है. उसे जलने के बाद भर्ती कराया गया था. जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में उन्हें एसआरएन अस्पताल से रिपोर्ट नही मिली है. मिलने के बाद इसे अपडेट कर दिया जाएगा. इसके पहले पिछले साल 18 अगस्त को कोरोना से एक कैंसर पीडि़त की मौत हुई थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना से संक्रमित होने वालों में सीएचसी सोरांव के मेडिकल अफसर, इंडियन ऑयल के असिस्टेंट मैनेजर, एजी आफिस के सीनियर अधिकारी, जल निगम के जेई, काल्विन अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज, आरएएफ के एएसआई सहित अन्य लोग शामिल हैं। अब तक जिले में कुल 580 एक्टिव केस हो चुके हैं। अन्य मरीज जार्जटाउन, सिविल लाइंस, हाशिमपुर, तेलियरगंज, अतर सुइया, चर्च लेन, दारागंज, खुशरूबाग, झूंसी, सोरांव, करछना, गंगोत्री नगर, टैगोर टाउन आदि एरिया से मिले हैं।

Posted By: Inextlive