पुलिस द्वारा दी गई दबिश में पता चला घर छोड़कर भागे हुए हैं सभीजारी किए गए पोस्टर से पब्लिक ने 14 और का नाम किया कंफर्म अटाला में दस जून को पथराव व आगजनी एवं तोडफ़ोड़ करने वाले 16 और लोगों की पहचान हो चुकी है. चिन्हित किए गए इन लोगों का चेहरा पब्लिक सपोर्ट से जारी किए गए पोस्टर से बेनकाब हुआ है. उन पत्थरबाजों के घर पुलिस द्वारा दबिश भी दी जा चुकी है. इनमें से एक भी घर पर नहीं मौजूद नहीं मिला है. पुलिस को मालूम चला है कि वह घटना के बाद से ही घर छोड़कर भागे हुए हैं. पार्षद फजल सहित अन्य भी जनपद छोड़कर पुलिस के डर से अंडर ग्राउंड हो गए हैं. शुक्रवार को शांतिपूर्ण नमाज सम्पन्न होने के बाद पुलिस थोड़ा राहत में आई है. हालात यदि सामान्य रहे तो धीरे-धीरे वहां से फोर्स हटाकर माहौल बिगाडऩे वालों के पीछे लगाई जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए गए थे। सार्वजनिक स्थानों पर उनके पोस्टर चस्पा भी किए गए थे। पोस्टर में दिखाई दे रहे पत्थरबाजों को पहचान कर खबर देने के लिए पब्लिक से भी अफसरों द्वारा सपोर्ट मांगा गया था। पहचाने गए पत्थरबाजों की खबर देने के लिए पुलिस ने तीन नंबर जारी किए थे। इन नंबरों पर अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों के कॉल पहुंचे हैं। इनके जरिए पोस्टर में दिखाई दे रहे कुछ पत्थरबाजों के की पहचान पुलिस को बताई गई है। पोस्टर के जरिए जिनकी अब तक पब्लिक द्वारा पहचान बताई व कराई गई है उनकी संख्या अफसरों द्वारा 16 बताई गई। मतलब यह कि 16 और पत्थरबाजों को लोगों की मदद से पुलिस ने पहचान लिया है। अफसरों का दावा है कि उनके घर पर दबिश भी जा चुकी है। दबिश में पहुंची पुलिस को परिजनों से मालूम चला है कि वह घटना वाले दिन से ही घर छोड़कर भागे हुए हैं।

जारी के किए गए पोस्टर की मदद से 16 लोगों के नाम व एड्रेस कंफर्म हुए हैं। करीब 14 लोगों के नाम मालूम चले हैं पर कोई उनका एड्रेस नहीं बता पा रहा। उनके एडे्रस की तलाश की जा रही है।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive