पकड़ी रफ्तार, 15911 को लगे टीके
कोरोना रोधी वैक्सीन का अब केंद्रों में पूरा माहौल बनता जा रहा है। औसत 15 हजार लोगों को टीके प्रतिदिन लगने से पहली डोज के कुल आच्छादित लोगों की संख्या अगले सप्ताह 10 लाख पहुंचने के आसार हैं। तीसरी लहर के कहर से बचने के लिए बुजुर्गो में सतर्कता है तो 18 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण अभियान में हिस्सेदारी किसी उत्सव से कम नहीं।
शुक्रवार को सभी केंद्र मिलाकर कुल 15911 लोगों को टीके लगे। इनमें 12237 को पहली डोज 3674 दूसरी डोज वाले लाभार्थी रहे। जनपद में अब तक 947292 लोगों को टीके लग चुके हैं। स्वजन की गोद में आए बुजुर्ग मेडिकल कालेज केंद्र में टीका लगवाने के लिए कई बुजुर्ग स्वजन का सहारा लेकर पहुंचे। कुछ लाभार्थी तो 85 या 90 साल के भी रहे। वहीं काल्विन अस्पताल और डफरिन केंद्र में भी टीकाकरण जोरों पर रहा।विदेश यात्रियों का अलग बूथ
मेडिकल कालेज परिसर में एक अलग बूथ सिर्फ विदेश यात्रा पर जाने वालों को टीके लगाने के लिए लगा है। इसमें शुक्रवार को 43 लोगों को तथा शुरुआत से अब तक करीब 300 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्र के नोडल अधिकारी डा। उत्सव सिंह ने बताया कि विदेश यात्रा पर जाने से पहले टीके लगवाने का केंद्र केवल मेडिकल कालेज में ही है।
कोरोना से आठ नए लोग संक्रमित कोरोना संक्रमण से बेपरवाही का कई लोगों को खामियाजा अब भी भुगतना पड़ रहा है। न चाहते हुए भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। शुक्रवार को आठ नए लोगों में संक्रमण मिला। जबकि होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे 14 लोग ठीक भी हुए। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला सर्विलांस अधिकारी डा। एके तिवारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता में कोई कमी नहीं है, जांच भी हो रही है। शुक्रवार को 7523 लोगों के कोविड टेस्ट हुए। कहा कि हाथ को सेनिटाइज करते रहें, घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाए रहने से कोरोना नहीं होगा। इसका उल्लंघन करने वाले ही संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।