-यूपीबीएड काउंसिलिंग के फेज वन में सीट कन्फर्मेशन शुरू

-फेज टू के च्वाईस फिलिंग का प्रॉसेस भी चल रहा है

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित यूपीबीएड प्रवेश परीक्षा के तहत ऑनलाइन काउंसिलिंग 2018 का आगाज हो चुका है। दसमें स्टेट रैंक के अनुसार स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग में पार्टिसिपेशन का मौका दिया गया है। यूपीबीएड काउंसिलिंग के तहत अभी फेज वन की काउंसिलिंग का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत स्टेट रैंक 01 से 25,000 तक पाने वाले इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

16 यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजेस में चांस

सैटरडे से फेज वन के तहत सीट कन्फर्मेशन एवं फीस पेमेंट की प्रक्रिया भी चल रही है। इसी क्रम में सैटरडे से फेज टू के तहत काउंसिलिंग के लिए च्वाईस फिलिंग का प्रॉसेस भी शुरू हो चुका है। यूपीबीएड फेज टू का कार्यक्रम 17 जून तक संचालित किया जाएगा। खास बात यह है कि बीएड की काउंसिलिंग में पार्टिसिपेट कर रहे स्टूडेंट्स को प्रदेश में स्थापित 16 अलग-अलग यूनिवर्सिटीज से जुड़े कॉलेजेस में एडमिशन का चांस दिया जाएगा। इसमें इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी से जुड़े 153 कॉलेज भी शामिल हैं। ये कॉलेज इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं फतेहपुर के हैं।

फेज वन

-01 जून से 03 जून के बीच 01 से 25,000 रैंक तक पाने वालों का रजिस्ट्रेशन।

- 04 एवं 05 जून को रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग

-06 जून को च्वॉइस फिलिंग

-07 एवं 08 जून को अलॉटमेंट तथा इसी तिथि में फेज टू के तहत 25,001 रैंक से 75,000 रैंक तक वालों का रजिस्ट्रेशन।

- 09 से 12 जून तक सीट कन्फर्मेशन एवं फीस पेमेंट।

फेज टू की भी शुरुआत

- 09 एवं 10 जून को फेज टू का रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग।

-11 जून को च्वाइस फिलिंग।

-12 एवं 13 जून को सीट एलाटमेंट।

-14 से 17 जून तक सीट कन्फर्मेशन एवं फीस पेमेंट।

इन यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजेस में ले सकते हैं दाखिला

-इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी

-लखनऊ यूनिवर्सिटी

-बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी

-सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ

-छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर

-डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

-डॉ। भीमराव अम्बेडकर आगरा यूनिवर्सिटी

-डॉ। आरएमएल अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद

-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी

-एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी

-सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी

-सीबीएस पूर्वाचल यूनिवर्सिटी जौनपुर

-ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी लखनऊ

-सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु, सिद्धार्थ नगर

-जन नायक चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया

-गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा

Posted By: Inextlive