मेडिकल कालेज परिसर में उमड़ी भीड़, काल्विन में ही 800 से अधिक को लगे टीके

कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका इस लड़ाई का अहम हथियार बनेगा.इससे लैस होने की हर किसी में बेताबी है.सोमवार को 15123 लोगों को लगी वैक्सीन और मेडिकल कालेज परिसर सहित शहर के अन्य केंद्रों में लाभार्थियों की भीड़ ने इस लड़ाई को और भी मजबूत कर दिया.स्वास्थ्य विभाग ने विकासखंडों में विशेष टीकाकरण शिविर का संचालन फिर शुरू कर दिया है।

छह विकासखंडों में स्वास्थ्य विभाग खुद पहुंचकर ग्रामीणों को टीके लगा रहा है.21 जून से इसकी शुरुआत होने के कुछ दिनों बाद वैक्सीन की कमी हो गई थी इससे शिविर का संचालन रुक गया था लेकिन, सोमवार से यह क्रम फिर शुरू हो गया।

84 दिन अवधि पूरी होने से बढ़ी भीड़

जिन्हें कोविशील्ड लगने पर दूसरी डोज के लिए 84 दिन बाद आने को कहा जा चुका है उनकी तारीखें आने पर पोर्टल के जरिए आटोमेटिक मैसेज से मोबाइल पर आने लगी हैं.तकनीकी रूप से यह भी तथ्य है कि पोर्टल पर केवल तारीखें अपलोड होती हैं रविवार या अन्य सार्वजनिक अवकाश का दिन नहीं होता.इसलिए जिन लोगों का शेड्यूल पोर्टल से रविवार को तय हुआ वे भी सोमवार को केंद्र पहुंचे.काल्विन अस्पताल केंद्र की नोडल डा। श्रेया शर्मा ने बताया कि सोमवार को उनके यहां 800 से अधिक लोगों को टीके लगे।

Posted By: Inextlive